फरीदाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में करोना काल के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को वाईएमसीए विश्वविद्यालय के ग्राउंड में हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने रिबन काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि करोना काल के चलते लगभग 1 साल के बाद आज पहले फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने किया. इस मौके पर वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा फरीदाबाद से फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है और अब आने वाले समय में ये खेल पंचकूला से सिरसा तक पहुंचेगा.
हरियाणा फुटबॉल संघ के साथ 6700 खिलाड़ी हैं रजिस्टर्ड: सूरजपाल अम्मू
उन्होंने कहा कि हरियाणा फुटबॉल संघ के साथ 6700 खिलाड़ी रजिस्टर्ड हैं और जल्दी ही 17 हजार खिलाड़ियों तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा आज हरियाणा की बेटियां ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की टीम में खेल रही हैं और 10 खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. जबकि रितु नाम की खिलाड़ी एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप में चुनी गई है. उन्होंने साफ किया कि हरियाणा फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए नेता लोग किसी भी खिलाड़ी को लेने की सिफारिश ना करें.