ETV Bharat / city

सोहना: मीडियाकर्मियों पर भड़के विधायक संजय सिंह, जानिए क्या है मामला...

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:19 PM IST

सोहना तहसील में लगातार भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिल रहे हैं. तहसील में अभी तक जो भी तहसीलदार आया सभी तहसीलदारों द्वारा प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां की गई. इस मामले को जब सोहना विधायक के सामने उठाया गया तो वो उल्टा मीडिया पर ही भड़कने लगे.

sohna mla kanwar sanjay singh got angry over media on illegal land registry matter
मीडियाकर्मियों पर भड़के विधायक संजय सिंह

नई दिल्ली/सोहना: प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां करने का मामला जब ज्यादा गर्माता है तो तहसीलदार का ट्रांसफर कर मामले को दबा दिया जाता है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जिसका मतलब स्पष्ट दिखता है कि सोहना तहसील में होने वाली अवैध रजिस्ट्रियों से आने वाले काले धन की आवाजाही ऊपर से लेकर नीचे तक की जाती है.

लोगों द्वारा आरटीआई भी लगाई जाती हैं जिनमें अवैध रजिस्ट्रियों के खुलासे भी हो जाते हैं. अधिकारियों और स्थानीय विधायक द्वारा कार्रवाई करने की बात तो जरूर की जाती है लेकिन कार्रवाई किसी के खिलाफ नहीं की जाती.

ताजा मामला पांच दिन पहले का है. सोहना तहसील में कार्यरत तहसीलदार व नायब तहसीलदार दोनों छुट्टी पर चले गए हैं. उनकी जगह मानेसर के तहसीलदार ने एक दिन के लिए सोहना तहसील का कार्यभार संभाला. बीते वीरवार को विधायक अपने कार्यालय में बैठ कर जनता दरबार लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर एक दिन के लिए सोहना तहसील में आये मानेसर के तहसीलदार प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां करने में लगे हुए थे.

इस बात को लेकर जब सोहना विधायक कंवर संजय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बात आप तहसीलदार व डिप्टी कमिश्नर से जाकर पूछो. जब हमारी टीम ने कहा कि आप सोहना के विधायक हैं और आपने कहा था कि सोहना में अवैध रजिस्ट्री करने के लिए तहसीलदार को मना कर दिया है तो विधायक महोदय गुस्से में आ गए और कहने लगे कि मैं तहसीलदार को ही नहीं आपको भी देखूंगा.

विधायक की इस बात के बाद से तो शायद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक महोदय मीडिया द्वारा उठाई जाने वाली आवाज को दबाना चाहते हैं. हालांकि उसके बाद विधायक ने कहा कि मेरी बात डिप्टी कमिश्नर से हो गई है अगर किसी तहसीलदार ने गलत किया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नई दिल्ली/सोहना: प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां करने का मामला जब ज्यादा गर्माता है तो तहसीलदार का ट्रांसफर कर मामले को दबा दिया जाता है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जिसका मतलब स्पष्ट दिखता है कि सोहना तहसील में होने वाली अवैध रजिस्ट्रियों से आने वाले काले धन की आवाजाही ऊपर से लेकर नीचे तक की जाती है.

लोगों द्वारा आरटीआई भी लगाई जाती हैं जिनमें अवैध रजिस्ट्रियों के खुलासे भी हो जाते हैं. अधिकारियों और स्थानीय विधायक द्वारा कार्रवाई करने की बात तो जरूर की जाती है लेकिन कार्रवाई किसी के खिलाफ नहीं की जाती.

ताजा मामला पांच दिन पहले का है. सोहना तहसील में कार्यरत तहसीलदार व नायब तहसीलदार दोनों छुट्टी पर चले गए हैं. उनकी जगह मानेसर के तहसीलदार ने एक दिन के लिए सोहना तहसील का कार्यभार संभाला. बीते वीरवार को विधायक अपने कार्यालय में बैठ कर जनता दरबार लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर एक दिन के लिए सोहना तहसील में आये मानेसर के तहसीलदार प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां करने में लगे हुए थे.

इस बात को लेकर जब सोहना विधायक कंवर संजय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बात आप तहसीलदार व डिप्टी कमिश्नर से जाकर पूछो. जब हमारी टीम ने कहा कि आप सोहना के विधायक हैं और आपने कहा था कि सोहना में अवैध रजिस्ट्री करने के लिए तहसीलदार को मना कर दिया है तो विधायक महोदय गुस्से में आ गए और कहने लगे कि मैं तहसीलदार को ही नहीं आपको भी देखूंगा.

विधायक की इस बात के बाद से तो शायद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक महोदय मीडिया द्वारा उठाई जाने वाली आवाज को दबाना चाहते हैं. हालांकि उसके बाद विधायक ने कहा कि मेरी बात डिप्टी कमिश्नर से हो गई है अगर किसी तहसीलदार ने गलत किया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:प्रतिबंधित जमीन रजिस्ट्री मामला

विधायक ने दिए जांच के आदेश

सोहना के दोनों तहसीलदार छुट्टी पर जाने के बाद मानेसर के तहसीलदार ने की प्रतिबंधित जमीनों की रजिस्ट्रियां

सेक्सन 7 A के अधीन आने वाली जमीन की की गई रजिस्ट्रियां

Body:वीओ...सोहना तहसील में लगातार भ्रस्टाचार के मामले देखने को मिल रहे है ..सोहना तहसील में अभी तक जो भी तहसीलदार आता है सभी तहसीलदारों द्वारा प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्रियां की गई है...जब मामला ज्यादा गर्माता है तो तहसीलदार का ट्रांसफर कर मामले को दबा दिया जाता है ..लेकिन अभी तक सरकार ने ना तो कोई विभागीय कार्यवाही की है और ना ही कानूनी कार्यवाही जिसका मतलब स्पस्ट दिखता है कि सोहना तहसील में होने वाली अवैध रजिस्ट्रियों से आने वाले काले धन की बंदर बाट ऊपर से लेकर नीचे तक कि जाती है ..लोगो द्वारा आरटीआई भी लगाई जाती है..जिनमे अवैध रजिस्ट्रियों के खुलासे भी हो जाते है..अधिकारियों और स्थानीय विधायक द्वारा कार्यवाही करने की बात तो जरूर की जाती है ..लेकिन कार्यवाही किसी के खिलाफ नही की जाती ताज़ा मामला पाँच दिन पहले का है जब स्थानीय विधायक जनता दरबार लगा कर लोगो की शिकायत सुन रहे थे..वहां पर काफी लोगो द्वारा तहसीलदार द्वारा हजार रुपये गज के हिसाब से प्रतिबंधित जमीनों कीअवैध रजिस्ट्रियां किये जाने पर प्रतिबंद लगाए जाने व अवैध रजिस्ट्रियां करने वाले तहसीलदारों के खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्यवाही करने की माग की गई थी..जिस पर विधायक कँवर संजय सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए अवैध रजिस्ट्रियों के सवाल पर कहा था कि तहसीलदारों को अवैध रजिस्ट्रियां करने के लिए मना कर दिया गया है व उनके संज्ञान में दस दिन से कोई अवैध रजिस्ट्री किये जाने का मामला संज्ञान में नही आया है..सुनिये क्या कहा था सोहना विधयक ने

बाइट:-कँवर संजय सिंह विधायक सोहना।

Conclusion:वीओ...गोरतलब है कि सोहना तहसील में कार्यरत तहसीलदार व नायब तहसीलदार दोनों छुट्टी पर चले गए उनके जगह मानेसर के तहसीलदार ने एक दिन के लिए सोहना तहसील का कार्यभार संभाला मामला वीरवार का है जिस दिन विधायक जी अपने कार्यालय में बैठ कर जनता दरबार लगा रहे थे और एक दिन के लिए सोहना तहसील में आये मानेसर के तहसीलदार प्रतिबंधित जमीन यानी कि सेक्सन 7 A की रजिस्ट्रियां करने में लगे हुए थे..वही इस बात को लेकर जब हमने सोहना विधायक कँवर संजय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बात आप तहसीलदार व डिप्टी कमिश्नर से जाकर पूछो लेकिन जब हमारी टीम ने कहा कि आप सोहना के विधायक है और आपने कहा था कि सोहना में अवैध रजिस्ट्री करने के लिए तहसीलदार को मना कर दिया है और आपने यह भी कहा था कि दस दिन से आपके सज्ञान में कोई अवैध रजिस्ट्री करने का मामला नही आया है तो विधायक महोदय गुस्से में आ गए और कहने लगे कि मै तहसीलदार को ही नही आपको भी देखूंगा..विधायक की इस बात के बाद से तो शायद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक महोदय मीडिया द्वारा उठाई जाने वाली आवाज़ को दबाना चाहते है..हालांकि उसके बाद विधायक ने कहा कि मेरी बात डिप्टी कमिश्नर से हो गई है अगर किसी तहसीलदार ने गलत किया होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी..लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक द्वारा कार्यवाही की बात तो जरूर कही गई है लेकिन अवैध रूप से रजिस्ट्री करने वाले तहसीलदार के खिलाफ कब तक ओर किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है....

बाइट:-कँवर संजय सिंह विधायक सोहना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.