नई दिल्ली/पलवल: कोरोना जैसी महामारी की वजह से सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग यानी शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन पलवल के लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रशासन के आदेश के बावजूद लोग सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखें गए. इस दौरान लोग चेहरे पर मास्क तक नहीं लगाए थे.
प्रशासन की बात नहीं मान रहे लोग
जिला प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकन प्रशासनिक आदेशों को यहां पर ठेंगा दिखाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी आचार्य वासुदेव ने बताया कि वो सब्जियां खरीदने के लिए सब्जी मंडी आए हैं. लेकिन वो सब्जी मंडी में सब्जी नहीं लेना चाहते. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग मास्क लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन रात दिन लोगों से अपील कर रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं है.
वहीं पुलिसकर्मी गोपीचंद ने बताया कि सब्जी मंडी रात दो बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक है. उन्होंने बताया कि मंडी में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में बहुत कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मंडी में सिर्फ सात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके चलते सभी लोगों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा है.
विश्वव्यापी महामारी की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीमारी से बचने का तरीका सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग माना जा रहा है. लेकिन पलवल सब्जी मंडी में आने वाले लोग इस बात से बिल्कुल अंजान हैं कि वे दिशानिर्देशों का पालन नहीं करके कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक आदेशों को पलवल सब्जी मंडी में ठेंगा दिखाया जा रहा है.