ETV Bharat / city

पलवल: कोरोना से सातवीं मौत, शव के अंतिम संस्कार पर हंगामा - पलवल कोरोना सातवीं मौत

पलवल में कोरोना की वजह से 57 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके अंतिम संस्कार को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

Seventh death due to corona virus in Palwal
अंतिम संस्कार को लेकर हुआ हंगामा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना से मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. बुधवार को जिले में कोरोना से 7वीं मौत हुई. जिसके बाद श्मशान घाट में शव के दाह संस्कार को लेकर मंदिर के पुजारी और मुहल्ले के लोगों ने झगड़ा किया. दरअसल श्याम कॉलोनी निवासी 57 साल के कपूर चंद की कोरोना की वजह से मौत हो गई.

पलवल में कोरोना से हुई सातवीं मौत

मौत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कानूनी कार्रवाई करके उसके शव को नगर परिषद के कर्मचारियों को सौपा दिया. जब कर्मचारी शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे. तो यहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने दाह संस्कार करने का विरोध किया.पुजारी को विरोध करता देख वहां मुहल्ले के लोग जमा हो गए.

पुजारी ने मोहल्ले के लोगों को भी विरोध का कारण बताया. कारण जानने के बाद मुहल्ले के लोगों ने भी जमकर इसका विरोध किया. मौके पर विरोध होते देख पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी नायब सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी.

लोगों ने बताया कि इस श्मशान घाट में जिस शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. वो कोरोना पीड़ित था, लेकिन उन लोगों को ये नहीं पता था कि जिला प्रशासन ने कोरोना से हुई मौत के बाद इसी शमशान घाट में दाह संस्कार करना निश्चित किया हुआ था. पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए और शव का दाह संस्कार शांतिपूर्वक करवाया गया.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना से मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. बुधवार को जिले में कोरोना से 7वीं मौत हुई. जिसके बाद श्मशान घाट में शव के दाह संस्कार को लेकर मंदिर के पुजारी और मुहल्ले के लोगों ने झगड़ा किया. दरअसल श्याम कॉलोनी निवासी 57 साल के कपूर चंद की कोरोना की वजह से मौत हो गई.

पलवल में कोरोना से हुई सातवीं मौत

मौत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कानूनी कार्रवाई करके उसके शव को नगर परिषद के कर्मचारियों को सौपा दिया. जब कर्मचारी शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे. तो यहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने दाह संस्कार करने का विरोध किया.पुजारी को विरोध करता देख वहां मुहल्ले के लोग जमा हो गए.

पुजारी ने मोहल्ले के लोगों को भी विरोध का कारण बताया. कारण जानने के बाद मुहल्ले के लोगों ने भी जमकर इसका विरोध किया. मौके पर विरोध होते देख पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी नायब सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी.

लोगों ने बताया कि इस श्मशान घाट में जिस शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. वो कोरोना पीड़ित था, लेकिन उन लोगों को ये नहीं पता था कि जिला प्रशासन ने कोरोना से हुई मौत के बाद इसी शमशान घाट में दाह संस्कार करना निश्चित किया हुआ था. पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए और शव का दाह संस्कार शांतिपूर्वक करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.