ETV Bharat / city

फरीदाबाद: ग्राउंड जीरो से जानें कंटेनमेंट जोन में कैसी होती है प्रशासन की व्यवस्था?

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:27 PM IST

फरीदाबाद के सेक्टर 11 में कोरोना वायरस की पहली मरीज की पुष्टि की गई थी. हालांकि अब वो महिला मरीज ठीक है और उसे घर पर क्वारंटीन किया गया है, लेकिन अब प्रशासन ने सेक्टर 11 को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया है.

sector-11-of-faridabad-included-in-the-containment-zone
ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला प्रशासन ने उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है, जहां से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन्हीं में से एक है सेक्टर 11, जहां से फरीदाबाद के पहले कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. ये महिला सेक्टर 11 की रहने वाली है, जो कि स्पेन से वापस लौटी थी.

ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

कोरोना की पहली मरीज सामने आने के बाद पुलिस ने सेक्टर 11 को पूरी तरह से सील कर दिया और अब इस सेक्टर को कंटेनमेंट जोन में भी शामिल किया गया है. सेक्टर 11 में अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण फरीदाबाद के सेक्टर 11 की सभी कनेक्टिविटी रोड को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ब्लॉक किया है.

सेक्टर 11 में ना कोई बाहरी आ सकता है और ना ही अंदर से कोई बाहर जा सकता है. हालांकि प्रशासन ने लोगों की सुविधा को देखते हुए जरूरी सामान की सर्विस करने वाले और इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा है. पुलिस ने कोरोना मरीज के घर के बाहर भी बैरिकेडिंग की है. साथ ही महिला से मिलने की भी किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है.

प्रशासन की ओर से फरीदाबाद के 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. जिनमें सेक्टर 11 के अलावा सेक्टर 37, सेक्टर 28, गांव बडखल, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, ए.सी. नगर, फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर 16, सेक्टर 3, चांदपुर अरुआ, मोहना और रणहेरा शामिल हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला प्रशासन ने उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है, जहां से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन्हीं में से एक है सेक्टर 11, जहां से फरीदाबाद के पहले कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. ये महिला सेक्टर 11 की रहने वाली है, जो कि स्पेन से वापस लौटी थी.

ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

कोरोना की पहली मरीज सामने आने के बाद पुलिस ने सेक्टर 11 को पूरी तरह से सील कर दिया और अब इस सेक्टर को कंटेनमेंट जोन में भी शामिल किया गया है. सेक्टर 11 में अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण फरीदाबाद के सेक्टर 11 की सभी कनेक्टिविटी रोड को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ब्लॉक किया है.

सेक्टर 11 में ना कोई बाहरी आ सकता है और ना ही अंदर से कोई बाहर जा सकता है. हालांकि प्रशासन ने लोगों की सुविधा को देखते हुए जरूरी सामान की सर्विस करने वाले और इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा है. पुलिस ने कोरोना मरीज के घर के बाहर भी बैरिकेडिंग की है. साथ ही महिला से मिलने की भी किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है.

प्रशासन की ओर से फरीदाबाद के 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. जिनमें सेक्टर 11 के अलावा सेक्टर 37, सेक्टर 28, गांव बडखल, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, ए.सी. नगर, फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर 16, सेक्टर 3, चांदपुर अरुआ, मोहना और रणहेरा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.