नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार को लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग के एक दिन बाद यानी सोमवार को ही चुनाव आयोग ने फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के असावटी गांव में पोलिंग बूथ नंबर-88 पर दोबारा चुनाव करवाने के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक असावटी के बूथ नंबर-88 पर 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दोबारा मतदान करवाया जाएगा. दोबारा मतदान के निर्देश मिलते ही हरियाणा सरकार ने जिला उपायुक्त अतुल कुमार का ट्रांसफर भी कर दिया है. उनकी जगह अशोक कुमार गर्ग नए रिटर्निंग ऑफिसर होंगे.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने ड्यूटी ठीक से नहीं करने और मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने की घटनाओं की रिपोर्ट नहीं करने को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर सोनल गुलाटी पर भी एक्शन लिया है. आयोग के निर्देशानुसार सोनल को तीन साल तक चुनाव कार्यों से दूर रखा जाएगा.
आपको बता दें कि फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कई जगह बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पृथला विधानसभा के असावटी में पोलिंग बूथ नंबर-88 पर आरोपों को सही मानते हुए दोबारा चुनाव करवाने के आदेश जारी किए गए हैं.