ETV Bharat / city

अमित शाह ने कहा 'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा', पढ़िये 11 बजे तक की बड़ी खबरें

सुबह 11 बजे तक 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा कि 'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा'. प्रगति मैदान टनल से रविवार को वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद. तिहाड़ में बंद 20 बदमशों की बदली गई जेल.जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम हुआ लागू और गायब होने वाले कंटेंट को लेकर इंस्टाग्राम ने नए फीचर का टेस्ट किया.

read 11 am
read 11 am
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 11:09 AM IST

  • 'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा', गुजरात दंगों पर अमित शाह का खास इंटरव्यू

गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 में गुजरात दंगों को लेकर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दिया. उन्होंने SC के फैसले, मीडिया की भूमिका, गैर सरकारी संगठनों के राजनीतिक दलों, न्यायपालिका में मोदी के विश्वास पर बात की.

  • प्रगति मैदान टनल : रविवार को वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

प्रगति मैदान टनल हर रविवार को यातायात के लिए बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रगति मैदान टनल में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है. टनल में केवल पैदल यात्रियों के जाने की इजाजत रहेगी. ताकि वे टनल में बने आर्ट गैलरी को देख सकें.

  • मुंबई हमले के साजिशकर्ता को पाकिस्तान में 15 साल की सजा

पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के एक साजिशकर्ता को 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े साजिद मजीद मीर के खिलाफ सजा सुनाई है.

  • तिहाड़ में बंद 20 बदमशों की बदली गई जेल, जानिए वजह...

राजधानी में बदमाशों के बीच चल रही तनातनी एवं गैंगवार की संभावना को देखते हुए जेल में बंद 20 से ज्यादा गैंगस्टर की जेल बदली गई है. इन बदमाशों में नवीन बाली, काला जठेड़ी, सुनील उर्फ टिल्लू, रवि गंगवाल आदि शामिल हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई बदमाश जेल से भी अपना गैंग चला रहे हैं. इसलिए इनकी जेल बदली गई है.

  • महा विकास अघाड़ी सरकार ने दो दिन में 130 प्रस्तावों को दी मंजूरी, कहा- जनहित में लिए फैसले

बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी पर करोड़ों के 160 प्रस्तावों को जल्दबाजी में मंजूरी देने का आरोप लगाया. हालांकि, सरकार के आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो दिनों में 130 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

  • प्रधानमंत्री मोदी 26 से 28 जून तक जर्मनी, यूएई की यात्रा पर जायेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 28 जून तक जर्मनी और यूएई की यात्रा पर जायेंगे. जर्मनी के चांसलर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शोल्स एल्माउ जायेंगे. इसके बाद 28 जून को यूएई जायेंगे.

  • जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम हुआ लागू

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यूटी में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम 'भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास अधिनियम 2013' लागू किया है. कानून के तहत जिन भूस्वामियों की जमीन सरकारी निर्माण के लिए ली जाती है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाता है.

  • डीजीसीआई पैनल ने 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स ईयूए को मंजूरी दी: सूत्र

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स वैक्सीन के लिए 7-11 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) की सिफारिश की. एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

  • मैनपुरी में खेत से मिले 4 हजार साल पुराने हथियार, ASI की जांच जारी

मैनपुरी जिले में एक किसान को खेत से 4 हजार साल पुराने हथियार मिले हैं. इन हथियारों को भगवान श्रीकृष्ण काल यानी 'द्वापर युग' का बताया जा रहा है. हथियारों के मिलने से पुरातत्वविदों की उत्सुकता बढ़ गई है.

  • गायब होने वाले कंटेंट को लेकर इंस्टाग्राम ने नए फीचर का टेस्ट किया

मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक और नए फीचर, नोट्स के साथ प्रयोग कर रहा है, जो यूजर्स को गायब होने वाले कंटेंट को पोस्ट करने की अनुमति देगा. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय के लिए यूजर्स के सीमित सेट के साथ परीक्षण की जा रही इस सुविधा से उपयोगकर्ता अपने 'करीबी दोस्तों' सर्कल या फॉलोअर्स के लिए घोषणाओं जैसे त्वरित नोट्स पोस्ट कर सकते हैं.

  • 'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा', गुजरात दंगों पर अमित शाह का खास इंटरव्यू

गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 में गुजरात दंगों को लेकर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दिया. उन्होंने SC के फैसले, मीडिया की भूमिका, गैर सरकारी संगठनों के राजनीतिक दलों, न्यायपालिका में मोदी के विश्वास पर बात की.

  • प्रगति मैदान टनल : रविवार को वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

प्रगति मैदान टनल हर रविवार को यातायात के लिए बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रगति मैदान टनल में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है. टनल में केवल पैदल यात्रियों के जाने की इजाजत रहेगी. ताकि वे टनल में बने आर्ट गैलरी को देख सकें.

  • मुंबई हमले के साजिशकर्ता को पाकिस्तान में 15 साल की सजा

पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के एक साजिशकर्ता को 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े साजिद मजीद मीर के खिलाफ सजा सुनाई है.

  • तिहाड़ में बंद 20 बदमशों की बदली गई जेल, जानिए वजह...

राजधानी में बदमाशों के बीच चल रही तनातनी एवं गैंगवार की संभावना को देखते हुए जेल में बंद 20 से ज्यादा गैंगस्टर की जेल बदली गई है. इन बदमाशों में नवीन बाली, काला जठेड़ी, सुनील उर्फ टिल्लू, रवि गंगवाल आदि शामिल हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई बदमाश जेल से भी अपना गैंग चला रहे हैं. इसलिए इनकी जेल बदली गई है.

  • महा विकास अघाड़ी सरकार ने दो दिन में 130 प्रस्तावों को दी मंजूरी, कहा- जनहित में लिए फैसले

बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी पर करोड़ों के 160 प्रस्तावों को जल्दबाजी में मंजूरी देने का आरोप लगाया. हालांकि, सरकार के आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो दिनों में 130 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

  • प्रधानमंत्री मोदी 26 से 28 जून तक जर्मनी, यूएई की यात्रा पर जायेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 28 जून तक जर्मनी और यूएई की यात्रा पर जायेंगे. जर्मनी के चांसलर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शोल्स एल्माउ जायेंगे. इसके बाद 28 जून को यूएई जायेंगे.

  • जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम हुआ लागू

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यूटी में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम 'भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास अधिनियम 2013' लागू किया है. कानून के तहत जिन भूस्वामियों की जमीन सरकारी निर्माण के लिए ली जाती है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाता है.

  • डीजीसीआई पैनल ने 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स ईयूए को मंजूरी दी: सूत्र

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स वैक्सीन के लिए 7-11 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) की सिफारिश की. एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

  • मैनपुरी में खेत से मिले 4 हजार साल पुराने हथियार, ASI की जांच जारी

मैनपुरी जिले में एक किसान को खेत से 4 हजार साल पुराने हथियार मिले हैं. इन हथियारों को भगवान श्रीकृष्ण काल यानी 'द्वापर युग' का बताया जा रहा है. हथियारों के मिलने से पुरातत्वविदों की उत्सुकता बढ़ गई है.

  • गायब होने वाले कंटेंट को लेकर इंस्टाग्राम ने नए फीचर का टेस्ट किया

मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक और नए फीचर, नोट्स के साथ प्रयोग कर रहा है, जो यूजर्स को गायब होने वाले कंटेंट को पोस्ट करने की अनुमति देगा. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय के लिए यूजर्स के सीमित सेट के साथ परीक्षण की जा रही इस सुविधा से उपयोगकर्ता अपने 'करीबी दोस्तों' सर्कल या फॉलोअर्स के लिए घोषणाओं जैसे त्वरित नोट्स पोस्ट कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.