नई दिल्ली/पलवल: पलवल के कैंप थाने में दुष्कर्म पीड़ित महिला की सुनवाई नहीं करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने बताया कि नव वर्ष के दिन कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच
पीड़ित महिला का कहना है कि एक जनवरी से ही वो थाने के चक्कर काट रही है. लेकिन उसकी कोई सुनाई नहीं हो रही है. वहीं जब इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने पुलिस से पूछना करने की कोशिश की तो पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. अब देखना होगा कि क्या इस महिला को न्याय मिल पाएगा या फिर पीड़ित महिला ऐसे ही दर -दर की ठोकरें खाती रहेगी.