नई दिल्ली/पलवल: 12 जनवरी को प्रदेशभर में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस मैराथन को लेकर पलवल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से लेकर लघु सचिवालय तक रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मैराथन में भाग लेने के लिए युवा ऑनलाईन अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पलवल में रन फॉर यूथ मैराथन
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पलवल जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. ये मैराथन प्रात: 8 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर के.एम.पी. से आगे के यूटर्न से होते हुए जिला सचिवालय कुशलीपुर पर समाप्त होगी. इस मैराथन की शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रात: 8 बजे झंडी दिखाकर की जाएगी.
मुख्यमंत्री करेंगे युवाओं को संबोधित
इस मैराथन मे भाग लेने वाले युवा वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रात: 10 बजे आरंभ होने वाले कार्यक्रम में राज्य भर में आयोजित कार्यक्रमों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर युवाओं से संवाद करेंगे, जिसके लिए भी वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है.
युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद
इस आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है. स्वामी विवेकानंद के आदर्श युवाओं के लिए जीवन पर्यंत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेंगे.