नई दिल्ली/पलवल: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब और असहाय लोगों के सामने रोटी रोजी का संकट गहराने लगा. वहीं इस आपदा के दौर में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं गरीब लोगों के लिए संकट मोचन बनकर सामने आ रही हैं. और गरीब लोगों को खाना और राशन देने का काम कर रहीं हैं.वहीं इस कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा भी गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.
पलवल में लॉकडाउन के दौरान महिला थाना की महिला पुलिस कर्मचारी गरीब लोगों की सहायता करने में अहम योगदान दे रही है. लॉकडाउन के दौरान महीला पुलिस कर्मचारी गरीब और असहाय लोगों को अपने हाथों से खाना बनाकर बांटने का काम कर रहीं हैं. महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि इस आपदा के दौर में प्रशासन द्वारा गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.
असहाय लोगों की सहायता के लिए अपील की
उन्होने बताया कि पलवल महिला थाने में महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा 500 लोगों के लिए खाना बनाकर बांटा गया. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कोई गरीब भूखा ना सोए इसलिए उनके द्वारा गरीब लोगों को खाना बांटा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए अपील की.
लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इन लोगों को समझ नही आ रहा है कि कैसे परिवार के लिए भोजन का इंतजाम करें. वहीं इस आपता के दौर में पलवल महिला थाना की महिला पुलिस कर्मचारी इन लोगों के लिए संकट मोचन हनुमान बनकर सामने आई हैं. महिला पुलिस कर्मचारी खुद खाना बनाकर गरीब लोगों में बांटने का काम रही हैं.