नई दिल्ली/पलवल: किसान आंदोलन के दौरान नेशनल हाईवे पर लगे टोल को फ्री कराया गया था. लगभग 1 महीने तक टोल प्लाजा फ्री रहा. यही कारण है कि टोल प्लाजा को इससे 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने टोल प्लाजा मैनेजर अनिल कुमार से बातचीत की.
टोल मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उनके टोल को किसानों द्वारा फ्री कराया गया था. उन्होंने बताया कि उनका ये टोल लगभग 1 महीने से ज्यादा फ्री रहा. जिसको लेकर उनको भारी नुकसान हुआ.
ये भी पढे़ं- आंदोलन के चलते डीघल टोल पर 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
उन्होंने बताया कि उनको लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अभी 27 जनवरी से टोल को शुरू किया है और वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है, लेकिन अभी वाहनों की अच्छी तरह से आवाजाही नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- 7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला
उन्होंने कहा कि जो नुकसान उन्हें किसान आंदोलन के दौरान हुआ है उसकी शिकायत वो एनएचएआई से करेंगे और नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसको लेकर वो अपने उच्च अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं.