नई दिल्ली/पलवल: अनाज मंडी स्थित मंदिर में जिला आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मौजूद आढ़तियों ने सभी प्रकार की द्वेष भावना से परे हटकर फूलों की होली खेली और एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर बधाई दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपप्रधान व जिला प्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि होली हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. ये त्योहार आपसी भाई-चारे का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सभी प्रकार के गिले-शिकवे भुलाकर सभी मिल जुलकर होली खेलते हैं.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
उन्होंने कहा कि मंडी एसोसिएशन की तरफ से हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में सभी आढ़तियों ने फूलों की होली खेली है और सभी ने एक दुसरे को चंदन का टीका लगाया है.
वहीं उन्होंने कहा कि रसायनिक युक्त रंगों से बचें, पानी का बचाव करें, फूलों की होली खेलें. कोरोना महामारी का समय है. स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहार मनाएं.