ETV Bharat / city

निकिता के परिजनों से मिले पृथला के विधायक, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा - नयनपाल रावत विधायक विधायक पृथला विधानसभा

निकिता हत्या मामले में पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

MLA from Prithla met victim family in Nikita murder case ballabhgarh
निकिता के परिजनों से मिले पृथला के विधायक
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:48 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता हत्या मामले में पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार उनका रिश्तेदार है. नयनपाल रावत ने जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

निकिता के परिजनों से मिले पृथला के विधायक

नयनपाल रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ हैं. मामले में पुलिस और एसआईटी अपना काम कर रही हैं. जल्द ही अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी कितना रसूखदार क्यों ना हो. बीजेपी सरकार में किसी भी गुनाहगार को नहीं बख्शा जाएगा.

बता दें कि सोमवार की शाम को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में निकिता नाम की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकिता बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा थी और वारदात के दिन एग्जाम देकर कॉलेज से घर लौट रही थी, लेकिन इससे पहले की छात्र घर पहुंचती, कॉलेज के पास दो लड़कों ने छात्रा को रास्ते में रोक दिया.

पहले आरोपी ने छात्रा को कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्रा नहीं मानी तो दिनदाहड़े उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा की मौत हो गई. दिलदहाड़े हुए हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. मृतक छात्रा के पिता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी तौसीफ छात्रा को 2018 में भी तंग कर चुका है. आरोपी छात्रा पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था.

दो साल पहले भी तौसीफ ने छात्रा का अपहरण किया था लेकिन उस वक्त दो घंटे में ही पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आफताब अहमद के दखल के बाद समझौता करा दिया गया था. वहीं मामले में एसआईटी का गठन किया गया है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता हत्या मामले में पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार उनका रिश्तेदार है. नयनपाल रावत ने जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

निकिता के परिजनों से मिले पृथला के विधायक

नयनपाल रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ हैं. मामले में पुलिस और एसआईटी अपना काम कर रही हैं. जल्द ही अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी कितना रसूखदार क्यों ना हो. बीजेपी सरकार में किसी भी गुनाहगार को नहीं बख्शा जाएगा.

बता दें कि सोमवार की शाम को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में निकिता नाम की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकिता बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा थी और वारदात के दिन एग्जाम देकर कॉलेज से घर लौट रही थी, लेकिन इससे पहले की छात्र घर पहुंचती, कॉलेज के पास दो लड़कों ने छात्रा को रास्ते में रोक दिया.

पहले आरोपी ने छात्रा को कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्रा नहीं मानी तो दिनदाहड़े उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा की मौत हो गई. दिलदहाड़े हुए हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. मृतक छात्रा के पिता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी तौसीफ छात्रा को 2018 में भी तंग कर चुका है. आरोपी छात्रा पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था.

दो साल पहले भी तौसीफ ने छात्रा का अपहरण किया था लेकिन उस वक्त दो घंटे में ही पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आफताब अहमद के दखल के बाद समझौता करा दिया गया था. वहीं मामले में एसआईटी का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.