ETV Bharat / city

पलवल: सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी - mla deepak mangla inspected palwal

पलवल शहर की साफ-सफाई, पानी निकासी को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया. इसी दौरान अधिकारी एक-दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर काम को टालने लगे और आपस में भिड़ गए.

mla deepak mangla inspected  palwal city
आपस में भिड़े अधिकारी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी को लेकर पलवल के विधायक दीपक मंगला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पलवल शहर का दौरा किया. विधायक ने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई तक सभी विभाग के अधिकारी शहर की समस्याओं को लेकर आपसी तालमेल करें. ताकि शहर की सफाई हो और पानी निकासी की भी कोई समस्या न हो.

विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी, देखें वीडियो

विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी

पलवल शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी का समाधान हो सके इसके लिए अब पलवल के विधायक दीपक मंगला एक्शन मोड में आ गए हैं, लेकिन विधायक के एक्शन मोड का असर अभी भी नगर परिषद के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. हुआ यूं कि विधायक दीपक मंगला, पलवल एसडीएम कंवर सिंह, पलवल सीटीएम जितेंद्र कुमार, पलवल नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पलवल शहर के दौरे पर थे तो पलवल के बसंतगढ़ में खाली प्लॉटों में भारी मात्रा में जमा हो रहे पानी की निकासी के लिए विधायक दीपक मंगला बात करने लगे.

इसी दौरान अधिकारी एक-दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर काम को टालने लगे. जब खरपतवार की सफाई करने की आई तो नगर परिषद के ईओ मनिंद्र और एक्शन सतपाल आप में ही विधायक के सामने भिड़ गए और एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने लगे. जब विधायक दीपक मंगला को लगा कि वो अधिका‌री उनकी नहीं सुन रहे हैं और वीडियो कैमरे में कैद हो रही है तो विधायक और एसडीएम वहां से चलते बने. बाद में दोनों अधिकारी एक दूसरे को हड़काने लगे.

इन स्थानों का किया दौरा

विधायक दीपक मंगला ने इस दौरान मौके पर मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को बरसाती पानी की तत्काल निकासी, इसके लिए शहर के सभी सीवरेज, नालों तथा नालियों को साफ करवाए जाने. नालों का लेवल ठीक करवाने के दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ओल्ड जीटी रोड़ स्थित कमेटी चौक मीनार गेट, बाल भवन के पास आर्यन अस्पताल, संजय कॉलोनी, धर्म नगर, मालगोदाम रोड़ शामशान घाट, सब्जीमंडी, राजीव नगर, बंसतगढ़ आदि विभिन्न स्थानों को दौरा कर जायजा लिया गया.

नई दिल्ली/पलवल: शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी को लेकर पलवल के विधायक दीपक मंगला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पलवल शहर का दौरा किया. विधायक ने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई तक सभी विभाग के अधिकारी शहर की समस्याओं को लेकर आपसी तालमेल करें. ताकि शहर की सफाई हो और पानी निकासी की भी कोई समस्या न हो.

विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी, देखें वीडियो

विधायक के सामने आपस में भिड़े अधिकारी

पलवल शहर की साफ-सफाई और बरसात के पानी की निकासी का समाधान हो सके इसके लिए अब पलवल के विधायक दीपक मंगला एक्शन मोड में आ गए हैं, लेकिन विधायक के एक्शन मोड का असर अभी भी नगर परिषद के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. हुआ यूं कि विधायक दीपक मंगला, पलवल एसडीएम कंवर सिंह, पलवल सीटीएम जितेंद्र कुमार, पलवल नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पलवल शहर के दौरे पर थे तो पलवल के बसंतगढ़ में खाली प्लॉटों में भारी मात्रा में जमा हो रहे पानी की निकासी के लिए विधायक दीपक मंगला बात करने लगे.

इसी दौरान अधिकारी एक-दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर काम को टालने लगे. जब खरपतवार की सफाई करने की आई तो नगर परिषद के ईओ मनिंद्र और एक्शन सतपाल आप में ही विधायक के सामने भिड़ गए और एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने लगे. जब विधायक दीपक मंगला को लगा कि वो अधिका‌री उनकी नहीं सुन रहे हैं और वीडियो कैमरे में कैद हो रही है तो विधायक और एसडीएम वहां से चलते बने. बाद में दोनों अधिकारी एक दूसरे को हड़काने लगे.

इन स्थानों का किया दौरा

विधायक दीपक मंगला ने इस दौरान मौके पर मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को बरसाती पानी की तत्काल निकासी, इसके लिए शहर के सभी सीवरेज, नालों तथा नालियों को साफ करवाए जाने. नालों का लेवल ठीक करवाने के दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ओल्ड जीटी रोड़ स्थित कमेटी चौक मीनार गेट, बाल भवन के पास आर्यन अस्पताल, संजय कॉलोनी, धर्म नगर, मालगोदाम रोड़ शामशान घाट, सब्जीमंडी, राजीव नगर, बंसतगढ़ आदि विभिन्न स्थानों को दौरा कर जायजा लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.