ETV Bharat / city

होडल में युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, CCTV में कैद वारदात - पलवल न्यूज

पलवल में एक युवक पर 10 से 12 बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने युवक पर 8 से 10 राउंड फायर किए. युवक ने एक पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. गोली चलने की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

miscreants fired on young man in hodal palwal
होडल में युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:20 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वो कहीं भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. . पुलिस घटनास्थल पर तभी पहुंचती है. जब बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं.

होडल में युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां

ताजा मामला होडल से सामने आया है. बुधवार को होडल के नंबर दो स्कूल के पास बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाई. दरअसल पवन नामक युवक की बदमाशों से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी. जिसको लेकर बदमाश उसकी हत्या करने पर उतारू हैं.

बुधवार को जब पवन परचून की दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया था. तभी उसने बदमाशों को उसकी तरफ आते देखा. सभी बदमाशों के हाथों में पिस्टल, लोहे की रॉड और डंडे थे. जैसे ही पवन ने उन्हें देखा तो उसने एक पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने पवन का पीछा करते हुए उस पर करीब 8 से 10 राउंड गोली चलाई. गोली चलने की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक पवन नामक युवक पर गोली चलाई गई और सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की वारदात नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में उनके पास शिकायत नहीं आई है, लेकिन उसके बाद भी वे फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वो कहीं भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. . पुलिस घटनास्थल पर तभी पहुंचती है. जब बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं.

होडल में युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां

ताजा मामला होडल से सामने आया है. बुधवार को होडल के नंबर दो स्कूल के पास बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाई. दरअसल पवन नामक युवक की बदमाशों से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी. जिसको लेकर बदमाश उसकी हत्या करने पर उतारू हैं.

बुधवार को जब पवन परचून की दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया था. तभी उसने बदमाशों को उसकी तरफ आते देखा. सभी बदमाशों के हाथों में पिस्टल, लोहे की रॉड और डंडे थे. जैसे ही पवन ने उन्हें देखा तो उसने एक पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने पवन का पीछा करते हुए उस पर करीब 8 से 10 राउंड गोली चलाई. गोली चलने की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक पवन नामक युवक पर गोली चलाई गई और सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की वारदात नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में उनके पास शिकायत नहीं आई है, लेकिन उसके बाद भी वे फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.