ETV Bharat / city

निकिता तोमर हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा ने दायर की अग्रिम जमानत

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:33 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बहुचर्चित निकिता तोमर अपहरण कांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा जावेद अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.

Main accused of Nikita Tomar murder case Tausif uncle filed anticipatory bail petition
निकिता तोमर हत्याकांड

नई दिल्ली/फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जावेद अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. केस की सुनवाई उन्होंने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में याचिका दायर की है. अब केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.

बता दें कि इस केस में तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन और मां असमीना को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दोनों पुलिस जांच में शामिल भी हुए हैं. गौरतलब है कि निकिता के परिजनों की अपील पर सरकार ने साल 2018 में हुए अपहरण कांड की कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा जांच शुरू की है.

अपहरण केस की भी जांच SIT के पास

इस केस की जांच भी एसआईटी कर रही है. जांच में सामिल न होने पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा जावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कराया था.

पढ़ें-फरीदाबाद: 26 जनवरी और आंदोलन के चलते चप्पे-चप्पे पर दिखेगी पुलिस, 3500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

25 जनवरी को होगी मामले पर सुनवाई

बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि शुक्रवार को जावेद अहमद की ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. केस की सुनवाई सोमवार को होगी. सोमवार तक पुलिस को इस केस की स्टेटस रिपोर्ट भी सौंपनी है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जावेद अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. केस की सुनवाई उन्होंने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में याचिका दायर की है. अब केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.

बता दें कि इस केस में तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन और मां असमीना को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दोनों पुलिस जांच में शामिल भी हुए हैं. गौरतलब है कि निकिता के परिजनों की अपील पर सरकार ने साल 2018 में हुए अपहरण कांड की कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा जांच शुरू की है.

अपहरण केस की भी जांच SIT के पास

इस केस की जांच भी एसआईटी कर रही है. जांच में सामिल न होने पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा जावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कराया था.

पढ़ें-फरीदाबाद: 26 जनवरी और आंदोलन के चलते चप्पे-चप्पे पर दिखेगी पुलिस, 3500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

25 जनवरी को होगी मामले पर सुनवाई

बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि शुक्रवार को जावेद अहमद की ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. केस की सुनवाई सोमवार को होगी. सोमवार तक पुलिस को इस केस की स्टेटस रिपोर्ट भी सौंपनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.