नई दिल्ली/फरीदाबाद: 26 गांवों ने महापंचायत कर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, नगर निगम ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-74 में डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी में है. इसलिए आस-पास लगते 26 गांवों के लोगों ने महापंचायत बुलाई और निगम के इस फैसले का विरोध किया.
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वो यहां किसी भी कीमत पर डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे. लोगों ने कहा कि एक तरफ तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाके में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है.
सेक्टर-74 वासियों का कहना है कि नगर निगम का ये फैसला किसी के हित में नहीं है. अगर यहां डंपिंग यार्ड बनाया गया तो ग्रेटर फरीदाबाद में चारों तरफ गंदगी और बदबू फैल जाएगी. आसमान में चील और कौव्वे नजर आएंगे और लोगों का यहां रहना दुश्वार हो जाएगा.
लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, इलाके के विधायक और शहर के सभी विधायकों से मिल चुके हैं सभी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा. उन्हें विश्वास है कि नगर निगम के इस फैसले को बदला जाएगा और यहां डंपिंग यार्ड नहीं बनाया जाएगा.