ETV Bharat / city

फरीदाबाद नगर निगम पर लगे गंभीर आरोप, कुमारी सैलजा ने की जांच की मांग - फरीदाबाद नगर निगम पर गंभीर आरोप

फरीदाबाद नगर निगम पर गंभीर आरोप लगे हैं. पार्षद दीपक चौधरी का कहना है कि फरीदाबाद नगर निगम ने 10 वार्डों में बिना विकास कार्य किए ही ठेकेदारों को करीब 50 करोड़ रुपए की पेमेंट कर दी है. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी प्रदेश सरकार से जांच की मांग की है.

kumari selja tweet on Faridabad Municipal Corporation
कुमारी सैलजा
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: फरीदाबाद नगर निगम पर गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद नगर निगम ने 10 वार्डों में बिना विकास कार्य किए ही ठेकेदारों को करीब 50 करोड़ रुपए की पेमेंट कर दी है. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच की मांग की है.

kumari selja tweet on Faridabad Municipal Corporation
कुमारी सैलजा ने की जांच की मांग

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के 10 वार्ड़ों में विकास कार्य के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है और ठेकेदार को करोड़ों की पेमेंट कर दी गई है. इस बात का पता तब चला जब पार्षदों ने फाइनेंस विभाग से लिखित डिटेल मांगी. पार्षदों को फाइनेंस विभाग से मिली डिटेल में ठेकेदारों को केवल नालियों की रिपेयरिंग, टाइल बिछाने और स्लैब लगाने के लिए करोड़ों रुपए की पेमेंट की गई.

बताया जा रहा है कि ये पेमेंट निगम के जरनल फंड से की गई. जबकि गिगम के जरनल फंड में तो पैसे ही नहीं हैं. पार्षद दीपक चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बहुत बड़ा घोटाला है. जिसमें कई अफसर और ठेकेदारों ने मिलकर 40 से 50 करोड़ की पेमेंट डकार ली है. बताया जा रहा है कि फाइनेंस विभास से 2017 से 2019 तक के विकास कार्यों का ब्यारो मांगा गया था.

साथ ही ये भी पूछा गया था कि किस फंस से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई है. ये जानकारी फाइनेंस विभाग ने कुछ दिन पहले ही दी है. पार्षद दीपक चौधरी के वार्ड में 27 ऐसे कार्य हुए हैं. जिनमें एक करोड़ से ज्यादा की पेमेंट दिखाई गई है.

ये खर्च नालियों की रिपेरिंग. टाइल लगाना और स्लैब लगाने पर दिखाया गया है. लेकिन उनका मानना है कि आज तक ये कार्य उनके वार्ड में हुए ही नहीं हैं. वहीं जब उन्होंने दूसरे वार्डों के पार्षदों के बारे में पूछा तो वहां भी यही बात सामने आई. बताया जा रहा है कि 40 वार्डों में से 10 वार्ड ऐसे हैं. जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं और ठेकेदार को पेमेंट कर दी गई है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: फरीदाबाद नगर निगम पर गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद नगर निगम ने 10 वार्डों में बिना विकास कार्य किए ही ठेकेदारों को करीब 50 करोड़ रुपए की पेमेंट कर दी है. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच की मांग की है.

kumari selja tweet on Faridabad Municipal Corporation
कुमारी सैलजा ने की जांच की मांग

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के 10 वार्ड़ों में विकास कार्य के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है और ठेकेदार को करोड़ों की पेमेंट कर दी गई है. इस बात का पता तब चला जब पार्षदों ने फाइनेंस विभाग से लिखित डिटेल मांगी. पार्षदों को फाइनेंस विभाग से मिली डिटेल में ठेकेदारों को केवल नालियों की रिपेयरिंग, टाइल बिछाने और स्लैब लगाने के लिए करोड़ों रुपए की पेमेंट की गई.

बताया जा रहा है कि ये पेमेंट निगम के जरनल फंड से की गई. जबकि गिगम के जरनल फंड में तो पैसे ही नहीं हैं. पार्षद दीपक चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बहुत बड़ा घोटाला है. जिसमें कई अफसर और ठेकेदारों ने मिलकर 40 से 50 करोड़ की पेमेंट डकार ली है. बताया जा रहा है कि फाइनेंस विभास से 2017 से 2019 तक के विकास कार्यों का ब्यारो मांगा गया था.

साथ ही ये भी पूछा गया था कि किस फंस से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई है. ये जानकारी फाइनेंस विभाग ने कुछ दिन पहले ही दी है. पार्षद दीपक चौधरी के वार्ड में 27 ऐसे कार्य हुए हैं. जिनमें एक करोड़ से ज्यादा की पेमेंट दिखाई गई है.

ये खर्च नालियों की रिपेरिंग. टाइल लगाना और स्लैब लगाने पर दिखाया गया है. लेकिन उनका मानना है कि आज तक ये कार्य उनके वार्ड में हुए ही नहीं हैं. वहीं जब उन्होंने दूसरे वार्डों के पार्षदों के बारे में पूछा तो वहां भी यही बात सामने आई. बताया जा रहा है कि 40 वार्डों में से 10 वार्ड ऐसे हैं. जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं और ठेकेदार को पेमेंट कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.