नई दिल्ली/पलवल: जिले में आए दिन एटीएम टुटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बैंक के अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ मीटिंग की. बैठक के दौरान उन्होंने एटीएम बूथों पर गार्ड लगाने और अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए.
इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने शहर में लगे सभी एटीएम बूथों पर गार्ड रखने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इन एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि एटीएम टूटने की घटना ना हो सके.होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बैठक के बारे में जानकारी दी कि उन्होंने शहर में बैंक और उनके आसपास लगे एटीएम बूथों की सुरक्षा को लेकर बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में शहर के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से एटीएम की सुरक्षा और अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में निर्देश दिए.
उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वो एटीएम की सुरक्षा के लिए बूथों पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें, ताकि एटीएम उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी जैसी वारदातों पर अंकुश लग सके.