नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद इन दिनों स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है. जिस कारण शहर में प्राधिकरण की जमीन पर हुए पड़े अवैध कब्जे और हो रहे निर्माण को रोकने के लिए विभाग को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास 53,000 प्लॉट हैं जोकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में हैं. फरीदाबाद में प्राधिकरण में केवल दो जेई और एक एसडीओ के सहारे काम चलाया जा रहा है.
फरीदाबाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक परमजीत चहल की मानें तो मैन पावर की कमी के चलते कहीं ना कहीं विभाग को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. उनका मानना है कि स्टाफ की भारी कमी के चलते कई बार अवैध कब्जों और निर्माण को तोड़ने व हटाने में उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके साथ ही विभाग का कागजी कामकाज भी पूरी तरह से सही नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि मैन पावर की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया हुआ है और जल्द ही यहां पर मैन पावर को पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मैन पावर के पूरा हो जाने से काम करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते पहले से ही लंबित पड़े कामों को निपटाने में दिक्कत हो रही हैं.