नई दिल्ली/फरीदाबाद: गाड़ी के शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात प्याली चौक स्थित गाड़ी के शोरूम में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते दर्जनों गाड़ी जलकर खाक हो गई और लाखों का नुकसान हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी. आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में भगदड़ मच गई.
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले दर्जनों कार आग की चपेट में आ गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.