नई दिल्ली/पलवल: 3 घंटे का चक्का जाम समाप्त हो चुका है. किसान राष्ट्रीय राजमार्गों से हट चुके हैं और वाहन सड़कों पर दौड़ने लगे हैं. पलवल में भी किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के डिवाइडर पर किसान 12 से 3 बजे तक डटे रहे और सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया गया.
ये भी पढे़ं- अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर
किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पलवल पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट रही. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए. पुलिस की यही कोशिश थी कि चक्का जाम के दौरान कहीं भी उपद्रव ना हो और कोई अप्रिय घटना ना घटे. पुलिस की तमाम कोशिशें भी रंग लाई. कहीं भी किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई.
ये भी पढे़ं- अंबाला: शम्भू बॉर्डर पर चक्का जाम खत्म, नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन
जिन किसानों ने चक्का जाम किया उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि चक्का जाम भी पूरी तरह से शांतिप्रिय रहा और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. किसानों ने कहा कि चक्का जाम में महिलाओं ने भी उनका साथ दिया.
किसानों ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
पलवल में चक्का जाम के दौरान एक तस्वीर आई जिसने सभी का दिल जीत लिया. यहां किसानों ने जैसा कहा था ठीक वैसा ही किया. जैसे ही एंबुलेंस का सायरन सुनाई दिया, सभी किसान हाईवे से खड़े हो गए, ट्रैक्टरों का हटाया और तुरंत एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया. किसानों ने कहा कि वो इमरजेंसी वाहनों को नहीं रोकेंगे.
ये भी पढे़ं- सोनीपत में किसानों ने जाम किया KMP और KGP एक्सप्रेसवे