नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के गांव पाली में बनाए जा रहे कचरा निपटान प्लांट का विरोध बढ़ता जा रहा है. बता दें कि पाली गांव के अरावली क्षेत्र में बनाए जा रहे कचरा निपटान प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने विरोध में हाईकोर्ट जाने की बात कही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की जमीन पर कब्जा करके नगर निगम कचरे का पहाड़ बना रहा है. जिससे ग्रामीणों का यहां पर रहना मुश्किल हो रहा है.सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जा करके नगर निगम के द्वारा कचरे का पहाड़ बनाया जा रहा है वह जमीन पाली गांव की है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन को लेकर 1992 से हाईकोर्ट में केस चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि झूठे दस्तावेज पुलिस को दिखाकर नगर निगम के द्वारा इस जमीन पर कब्जा किया गया है. इस पर कचरे का पहाड़ बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दोषी तौसीफ और रिहान को उम्रकैद की सजा
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कचरे का पहाड़ बनने से यहां पर रहने वाले लाखों लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है. यह एक जीवित जल क्षेत्र है. यहां पर चारों तरफ हरियाली है. ऐसे में नगर निगम के द्वारा पेड़ों को काटकर कचरे के लिए जगह बनाई गई है.