नई दिल्ली/फरीदाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है. अस्पताल में केवल गायनी और इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेगी, क्योंकि सभी बेड कोरोना पेशेंट के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-DRDO एक बार फिर शुरू कर रहा, सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड हॉस्पिटल
फरीदाबाद के एनआईटी में बने ईएसआई मेडिकल कॉलेज को पहले से ही कॉविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया हुआ है. ऐसे में आने वाले समय में कोविड के मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की जरूरत पड़ेगी, साथ ही मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी.
इन सबको लेकर अब यहां पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष पाल यादव के द्वारा कॉलेज प्रबंधन को कॉलेज में बेड उपलब्ध कराने और मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कराने से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर असीम दास ने निर्देश जारी कर सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.
ताकि ओपीडी करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की देखभाल के लिए लगाया जा सके. फरीदाबाद में रोजाना कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क के प्रयोग के लिए कहा गया है.