नई दिल्ली/फरीदाबाद: बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित निर्माणाधीन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में छापा मारकर विद्यालय में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया.
जेई सुभाष चंद ने बताया कि विभाग द्वारा निर्माणाधीन इमारत पर अस्थाई मीटर लगाया हुआ है. उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा बिजली चोरी की जा रही है. हमने अवैध रूप से चोरी के लिए लगी तारों और अस्थायी मीटर को अपने कब्जे में ले लिया है और चोरी का पर्चा भर के केस दर्ज कर दिया है.