ETV Bharat / city

डीयू ने एनसीवेब में आवेदन करने की बढ़ाई तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एनसीवेब के शैक्षिणक सत्र 2022-23 में दाखिला लेने की तारीख बढ़ा (DU extends date to apply in ncweb) दी है. अब छात्राएं 10 अक्टूबर तक एनसीवेब में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं.

non collegiate women education board
नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एडमिशन बोर्ड (एनसीवेब) के शैक्षिणक सत्र 2022-23 में दाखिला लेने को इच्छुक छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. जो छात्राएं अभी तक स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाई हैं उन्हें विश्वविद्यालय ने एक बार फिर एक मौका दिया है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनसीवेब में आवेदन करने की तारीख बढ़ा (DU extends date to apply in ncweb) दी है.

10 अक्टूबर तक आवेदन: एनसीवेब में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 25 सितंबर किया गया था. लेकिन विश्वविद्यालय ने एक बार फिर आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यह आखिरी मौका होगा.

अक्टूबर में जारी होगा कटऑफ: एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब तक कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसलिए आवेदन की तारीख 10 अक्टूबर तक आगे बढ़ाया गया है. अब छात्राएं 10 अक्टूबर तक एनसीवेब में आवेदन कर सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनसीवेब में दाखिले के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक कट ऑफ जारी की जाएगी, जिसके बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे. कटऑफ शेड्यूल नियमित कॉलेजों के काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर ही तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-DU UG Admission : सावधानी से भरें फॉर्म, दोबारा मौका नहीं देगा दिल्ली विश्वविद्यालय

12वीं के अंक पर मिलेगा दाखिला: एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं. जिनमें बीए व बीकॉम की पढ़ाई होती है. यहां दिल्ली की वह लड़कियां भी दाखिला ले सकती है, जो किसी पार्ट टाइम कोर्स व नौकरी करने के कारण रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाती हैं. अच्छी बात यह है कि यहां दाखिला लेने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की ही डिग्री मिलती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एडमिशन बोर्ड (एनसीवेब) के शैक्षिणक सत्र 2022-23 में दाखिला लेने को इच्छुक छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. जो छात्राएं अभी तक स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाई हैं उन्हें विश्वविद्यालय ने एक बार फिर एक मौका दिया है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनसीवेब में आवेदन करने की तारीख बढ़ा (DU extends date to apply in ncweb) दी है.

10 अक्टूबर तक आवेदन: एनसीवेब में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 25 सितंबर किया गया था. लेकिन विश्वविद्यालय ने एक बार फिर आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यह आखिरी मौका होगा.

अक्टूबर में जारी होगा कटऑफ: एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब तक कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसलिए आवेदन की तारीख 10 अक्टूबर तक आगे बढ़ाया गया है. अब छात्राएं 10 अक्टूबर तक एनसीवेब में आवेदन कर सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनसीवेब में दाखिले के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक कट ऑफ जारी की जाएगी, जिसके बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे. कटऑफ शेड्यूल नियमित कॉलेजों के काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर ही तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-DU UG Admission : सावधानी से भरें फॉर्म, दोबारा मौका नहीं देगा दिल्ली विश्वविद्यालय

12वीं के अंक पर मिलेगा दाखिला: एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं. जिनमें बीए व बीकॉम की पढ़ाई होती है. यहां दिल्ली की वह लड़कियां भी दाखिला ले सकती है, जो किसी पार्ट टाइम कोर्स व नौकरी करने के कारण रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाती हैं. अच्छी बात यह है कि यहां दाखिला लेने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की ही डिग्री मिलती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.