नई दिल्ली/ फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 10 मरीजों की मौत हुई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,560 पहुंच गई है.
फरीदाबाद में रिकवरी दर में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को रिकवरी दर घटकर 84.5 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस दर बढ़कर 14.7 फीसदी तक हो गया है. 24 घंटों में 522 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा
बता दें कि जिले में अबतक 65,294 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 483 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 4127 सैंपल के रिजल्ट अभी आने बाकी हैं.
फरीदाबाद में कोरोना की स्थिति
- कुल 6,50,335 सैंपल
- निगेटिव- 5,80,914
- पॉजिटिव- 65,294
- रिपोर्ट पेंडिंग-4,127
- ठीक हुए मरीज- 55,156
- अस्पताल में आइसोलेट मरीज- 885
- घर में आइसोलेट मरीज- 8,770
- कोरोना से मौत- 483