नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में धारा 144 लगा दी है. लेकिन बीजेपी के विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सरकार के आदेशों का उल्लंघना किया है.
जानकारी के मुताबिक पलवल से बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने सरकार द्वारा लगाई गई धारा 144 को नहीं माना और उन्होंने होडल के रेस्ट हाउस में अधिकारियों और कार्यकर्ता के साथ बैठक की.
बीजेपी विधायक की बैठक का कांग्रेस के पूर्व विधायक ने विरोध किया है और प्रशासन के बीजेपी विधायक का खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक उदयभान ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकार के ही विधायक धारा-144 का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि धारा 144 को तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करे.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है. 20 से ज्यादा व्यक्तियों पर एक जगह इकट्ठा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. इस बात की जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में दी.
इस मौके पर उन्होंने सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा से साफ इंकार भी किया. गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई है. इसके बाद से 20 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नही हो सकेंगे. विवाह, समारोह आदि में भी ये आदेश लागू होंगे.