नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तहसील में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का कैबिनेट मंत्री मुलचंद शर्मा द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया. विभाग के लोगों को मंत्री की तरफ से होली की शुभकामनाएं भी दी गई.
कैबिनेट मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में जन सूचना एवं संपर्क का कार्यालय खुलने के बाद सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार होगा. साथ ही पत्रकार बंधुओं को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था मिलेगी.
उन्होंने कहा कि एक पत्रकार पूरे दिन मेहनत करके समाज और प्रशासन के बीच में एक कड़ी का काम करता है और उसको सुविधाएं देना सरकार का कर्तव्य है. इसी को सार्थक करते हुए आज बल्लभगढ़ में भी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन कर किया गया है.
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 20 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए सुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान के तहत बल्लभगढ़ कई ऐसी जगह है जहां लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय बनाए गए हैं. ताकि कोई भी खुले में शौच ना करें और सुलभ शौचालय का प्रयोग किया जा सके.