नई दिल्ली/चंडीगढ़: यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में खट्टर को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. अब से थोड़ी देर में खट्टर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है वे आज ही हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी आज राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं, जहां वे अपने विधायकों का बीजेपी के लिए समर्थन पत्र सौंपेंगे. वहीं थोड़ी देर में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक भी होगी जिसमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.
कल दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण-सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नई सरकार बनाने के लिए कल दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसके लिए चंडीगढ़ विधानभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
जेजेपी से होगा उपमुख्यमंत्री
बीजेपी ने शुक्रवार को जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा.
-
Chandigarh: Manohar Lal Khattar has been elected BJP's legislative party leader. #Haryana pic.twitter.com/R1DPhZTKvL
— ANI (@ANI) October 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Manohar Lal Khattar has been elected BJP's legislative party leader. #Haryana pic.twitter.com/R1DPhZTKvL
— ANI (@ANI) October 26, 2019Chandigarh: Manohar Lal Khattar has been elected BJP's legislative party leader. #Haryana pic.twitter.com/R1DPhZTKvL
— ANI (@ANI) October 26, 2019
किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई. चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जेजेपी को 10, इनेलो को 1 और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.