ETV Bharat / city

चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल हो सकता है शपथ ग्रहण - सीएम खट्टर विधायक दल

चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सीएम मनोहर लाल को विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता और विधायक मौजदू रहे

bjp legislature party meeting
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में खट्टर को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. अब से थोड़ी देर में खट्टर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है वे आज ही हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी आज राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं, जहां वे अपने विधायकों का बीजेपी के लिए समर्थन पत्र सौंपेंगे. वहीं थोड़ी देर में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक भी होगी जिसमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.

यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक

कल दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण-सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नई सरकार बनाने के लिए कल दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसके लिए चंडीगढ़ विधानभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

खट्टर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

जेजेपी से होगा उपमुख्यमंत्री
बीजेपी ने शुक्रवार को जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा.

किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई. चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जेजेपी को 10, इनेलो को 1 और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में खट्टर को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. अब से थोड़ी देर में खट्टर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है वे आज ही हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी आज राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं, जहां वे अपने विधायकों का बीजेपी के लिए समर्थन पत्र सौंपेंगे. वहीं थोड़ी देर में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक भी होगी जिसमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.

यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक

कल दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण-सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नई सरकार बनाने के लिए कल दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसके लिए चंडीगढ़ विधानभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

खट्टर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

जेजेपी से होगा उपमुख्यमंत्री
बीजेपी ने शुक्रवार को जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा.

किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई. चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जेजेपी को 10, इनेलो को 1 और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.

Intro:एंकर - गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा एक
बार फिर से सुर्ख़ियों में है गोपाल कांडा गीतिका सुसाइड मामले में जमानत
पर बाहर है और सिरसा से गोपाल कांडा दूसरी बार विधायक बने है। जैसे ही आज
गोपाल कांडा ने हरियाणा की मनोहर सरकार को समर्थन देने की बात कही तो उसी
समय विवाद शुरू हो गया आखिर उसूलों पर चलने का दावा करने वाली भाजपा कैसे
एक अपराधी का समर्थन ले सकती है। हरियाणा और केंद्र स्तर के राजनीतिक दल
कांडा के समर्थन का विरोध कर रही है यहाँ तक कि भाजपा की पूर्व मंत्री
उमा भारती ने भी भाजपा को खरी खोटी सुनाते हुए कांडा का समर्थन नहीं लेने
की नसीहत दी। वही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व अभी कांडा के समर्थन के मामले
में चुप्पी साधे हुए है।Body:वीओ- आपको बता दे कि गोपाल कांडा के पास इस समय अरबों रुपये की चल और अचल
संपत्ति है। गोपाल कांडा की प्रोफाइल बेहद रोचक है। हवाई चप्पल से हवाई
जहाज के मालिक बन चुके है गुरुग्राम में MDLR के नाम से गोपाल कांडा की
एयरलाइन्स थी जो उसने कुछ समय पहले ही बंद कर दी थी। उसके बाद गोपाल
कांडा ने गोवा में अपना अलग से एक कसीनो बनाया जहाँ से उसको रोजाना करोड़ो
रुपये की आमदनी होती है। गोपाल कांडा के पास सिरसा में करोड़ो रुपये का
आलीशान महल , गुरुग्राम में कोठी , फार्म हाउस , सिरसा में फार्म हाउस ,
गोवा में कोठी है। इस पहले हिमाचल में अरणी यूनिवर्सिटी गोपाल कांडा ने
बेच दी है और इस समय गोपाल कांडा के पास एक न्यूज़ चैनल भी है।

गोपाल कांडा का राजनीति से ज्यादा पुराना इतिहास नहीं रहा है गोपाल कांडा
के पिता मुरलीधर कांडा काफी समय से आरएसएस से जुड़े रहे है हालाँकि गोपाल
कांडा के तालुकात इनैलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से रहे है लेकिन 2009
से पहले दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और 2009 में गोपाल कांडा
ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर सिरसा से न केवल चुनाव लड़ा बल्कि पहली बार
में ही वे विधायक बन गए। 2009 में कांग्रेस की हुडा सरकार के भी 40
विधायक बने थे जादुई आंकड़ा पाने और सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस को 6
विधायकों की जरूरत थी तब गोपाल कांडा ने एक गेम खेलकर 6 आजाद
उम्मीदवारों को अपने साथ मिलाकर हुडा की सरकार बनवा दी हालांकि इनैलो के
कुछ नेताओं ने गोपाल कांडा को हुडा को समर्थन देने से रोकने के लिए बल
प्रयोग भी किया था लेकिन हुडा ने हेलीकाप्टर से गोपाल कांडा को दिल्ली
बुलवा लिया। 2009 का इतिहास एक बार 2019 में दोहरा रहा है। 2009 में
भाजपा की मनोहर सरकार 40 विधायकों तक सीमित रह गई है भाजपा को भी अभी
फ़िलहाल 6 विधायकों की जरूरत है गोपाल कांडा ने फिर से एक बार गेम खेलकर
अपने साथ 5 आजाद उम्मीदवार मिलाकर मनोहर लाल की सरकार को समर्थन दे दिया
जिससे भाजपा की सरकार बनने के आसार नजर आने लगे है हालाँकि कांडा द्वारा
भाजपा को समर्थन देने के मामले ने एक और विवाद पैदा कर दिया है क्योंकि
गोपाल कांडा पर गीतिका शर्मा और उसकी माँ को सुसाइड करने के लिए मजबूर
करने का आरोप है।

हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा आठवीं क्लास तक ही पढ़े हुए
है और 15 साल में जूते की एक छोटी सी दुकान खोल ली। इसके बाद रीयल
एस्टेट से लेकर आईटी और फिर एमडीएलआर एयरलाइंस के जरिये कांडा ने कामयाबी
की ऐसी उड़ान भरी कि वह हरियाणा के सबसे कामयाब कारोबारियों में शामिल हो
गए। लेकिन ताकत का नशा, जब हद से आगे बढ़ जाए, तो बहकते कदम उल्टी गिनती
शुरू कर देते हैं।
गोपाल कांडा की सियासत ही नहीं, उसकी दौलत भी चौंकाने वाली है। कभी उनकी
जूते की छोटी सी दुकान हुआ करती थी। आज की तारीख में उनके पास ऐसा
किलानुमा महल है, जिसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास है। सिरसा−अलेनाबाद हाइवे
पर ढाई एकड़ में फैला महलनुमा घर प्रतीक है हरियाणा में गोपाल कांडा की
हैसियत का घर की चारदीवारी के भीतर हैलीपैड बना है और मुख्यमंत्री
भूपिंदर सिंह हुड्डा भी यहां कई बार आ चुके हैं। महल की चारदीवारी ग्रीन
बेल्ट में पड़ती है. लेकिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग महकमे का नोटिस भी
इसकी एक ईंट तक नहीं हिला पाया।

कांडा का विवादों से पुराना नाता

गोपाल कांडा पर क्रिकेटर अतुल वासन से मारपीट करने का आरोप भी लगा था।
सिरसा में इनैलो कार्यकर्ताओ से मारपीट करने और अपनी सिक्योरिटी गॉर्ड को
गोली मारने के आदेश जारी किए थे।

कांडा के सफर की शुरुआत जूते की एक दुकान से हुई, फिर 1996 में उन्होंने
प्रॉपर्टी के कारोबार में कदम रखा और उसके बाद कामयाबी कदम चूमती चली गई।
15 साल में वह फर्श से अर्श तक जा पहुंचे। हरियाणा में इंडियन नेशनल
लोकदल के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का साथ दे चुके कांडा ने 2004 में
पलटी मारी और कांग्रेस की सरकार बनते ही उसके पाले में आ गए।

इसके बाद उनका कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता चला गया।
एमडीएलआर एयरलाइंस तो नहीं चली, पर शॉपिंग मॉल और गोवा के होटल में
कैसीनो, स्कूल, यूनिवर्सिटी और न्यूज चैनल चलते रहे। दौलत के साथ-साथ
सियासी हैसियत भी बढ़ती चली गई और दबंगई इस कदर बढ़ गई कि संपत्ति की जांच
करने आए आयकर विभाग के अफसरों तक को पीट दिया।


मंत्री बनने के बाद तो अपने विरोधियों से चुन-चुन कर बदले लिए। अप्रैल,
2010 में सिरसा में सरेबाजार इनेलो नेता की पिटाई भी की। नवंबर, 2010
में कांडा की कार में गैंगरेप हुआ। इसके बाद पिछले साल उनकी कार से आगे
निकलने के 'जुर्म' में क्रिकेटर अतुल वासन को भी बुरी तरह पीटा गया,
लेकिन कांडा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबदबा इतना ज्यादा कि भाई गोविंद
कांडा भी लालबत्ती लगी गाड़ी में पुलिस सुरक्षा के साथ खुलेआम घूमता है।
लेकिन गीतिका शर्मा की खुदकुशी के बाद शायद गोपाल कांडा किस्मत, दौलत और
रुतबे पर लगाम लग जाए, क्योंकि उन्हें विधायक बनाने वाली जनता ही आज उनके
पुतले फूंक रही है।


वीओ - हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की जीत से उनके कार्यकत्र्ताओं और
समर्थकों का उत्साह चरम पर है। कड़े मुकाबले में 602 वोटों के अंतर से
विजयी हुए गोपाल कांडा द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने की घोषणा की जा
चुकी है। इसके साथ ही कांडा के सरकार में हिस्सा बनना भी तय है। ऐसे में
कार्यकत्र्ता और समर्थकों को यकीन है कि सत्ता में सिरसा की भागीदारी
होगी और सिरसा को गोपाल कांडा के रूप में प्रतिनिधित्व मिलेगा।


वीओ - गीतिका को आत्महत्या उकसाने के आरोप में केस दर्ज होने के बाद
कांडा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस केस में अरुण चड्ढा की भी
गिरफ्तारी हुई। गीतिका आत्महत्या केस देश में काफी चर्चित हुआ। गीतिका
केस में कांडा के सजा दिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।
यहां तक कि भाजपा ने कांडा के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मामले में दिल्ली
पुलिस ने कांडा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376 और 377 के साथ अपना
आरोपपत्र दायर किया। कुछ समय बाद गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने अशोक
विहार के अपने आवास में खुदकुशी कर ली।


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए लेकिन किसी भी
पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला है। हरियाणा में विधानसभा
की 90 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। इस चुनाव
में भाजपा को 40 सीटें मिली हैं। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए मनोहर
लाल खट्टर को निर्दलीय विधायकों के समर्थन की जरूरत है। वहीं, कांग्रेस
का आरोप है कि निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा उन
पर दबाव बना रही है। इस बीच, हरियाणा में सरकार बनाने की संभावनाओं पर
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा के लिए मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंचे
हैं।


बाइट - सुरेंद्र भाटिया सिरसा निवासी
बाइट - राहुल सेतिया Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.