ETV Bharat / city

क्रिसमस पर भी उदास बेकरी संचालक, पहले के मुकाबले ना के बराबर हुई सेल - faridabad bakery business

बेकरी संचालकों को हर साल खुशी देने वाला त्योहार इस बार उदासी देकर जाने वाला है, क्योंकि पहले क्रिसमस पर जहां बेकरी संचालकों की भारी-भरकम सेल हुआ करती थी. वहीं अबकी बार क्रिसमस पर वो सेल ना के बराबर हुई है.

bakery owner facing financial crisis on christmas amid corona pandemic
क्रिसमस पर भी उदास बेकरी संचालक
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने हर वर्ग को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में बेकरी संचालक भी इस नुकसान से अछूते नहीं हैं. एक जून से अनलॉक शुरू हुआ, लेकिन बेकरी संचालकों का काम 7 महीनों बाद भी पटरी पर नहीं लौटा. बेकरी संचालकों की मानें तो उनकी सेल घटकर 50 प्रतिशत ही रह गई. ऐसे में उनके सामने कई तरह की परेशानियां आ खड़ी हुई हैं.

क्रिसमस पर भी उदास बेकरी संचालक

बेकरी संचालक गोपाल दास बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनका काफी नुकसान हुआ. काम बिल्कुल बंद था और स्टॉक भी खराब हो चुका था. लेकिन उनकी उम्मीद आने वाले त्योहारों से बंधी थी.

उन्होंने बताया कि क्रिसमस का त्योहार बेकरी के व्यापार के लिए बेहद खास होता है. केक और अलग-अलग व्यंजनों के अच्छे खासे ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन इस बार पहले के मुकाबले ना के बराबर ही सेल हुई. दुकान पर बनाए जाने वाले आइटम भी घटा दिए गए हैं.

उनका मानना है की लगातार हो रहे घाटे से वो परेशानियों से घिरे हुए हैं और उन्हें बहुत सी जगह कटौती करनी पड़ रही है. बेकरी संचालकों ने कहा कि अब लगभग किसी भी त्योहार पर उनकी सेल नहीं हो पा रही है. पिछले साल क्रिसमस पर उनके पास बुकिंग और ऑर्डर की कोई कमी नहीं थी. लेकिन इस बार के क्रिसमस पर बहुत कम आर्डर मिले.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने हर वर्ग को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में बेकरी संचालक भी इस नुकसान से अछूते नहीं हैं. एक जून से अनलॉक शुरू हुआ, लेकिन बेकरी संचालकों का काम 7 महीनों बाद भी पटरी पर नहीं लौटा. बेकरी संचालकों की मानें तो उनकी सेल घटकर 50 प्रतिशत ही रह गई. ऐसे में उनके सामने कई तरह की परेशानियां आ खड़ी हुई हैं.

क्रिसमस पर भी उदास बेकरी संचालक

बेकरी संचालक गोपाल दास बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनका काफी नुकसान हुआ. काम बिल्कुल बंद था और स्टॉक भी खराब हो चुका था. लेकिन उनकी उम्मीद आने वाले त्योहारों से बंधी थी.

उन्होंने बताया कि क्रिसमस का त्योहार बेकरी के व्यापार के लिए बेहद खास होता है. केक और अलग-अलग व्यंजनों के अच्छे खासे ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन इस बार पहले के मुकाबले ना के बराबर ही सेल हुई. दुकान पर बनाए जाने वाले आइटम भी घटा दिए गए हैं.

उनका मानना है की लगातार हो रहे घाटे से वो परेशानियों से घिरे हुए हैं और उन्हें बहुत सी जगह कटौती करनी पड़ रही है. बेकरी संचालकों ने कहा कि अब लगभग किसी भी त्योहार पर उनकी सेल नहीं हो पा रही है. पिछले साल क्रिसमस पर उनके पास बुकिंग और ऑर्डर की कोई कमी नहीं थी. लेकिन इस बार के क्रिसमस पर बहुत कम आर्डर मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.