ETV Bharat / city

परिवहन आयुक्त के नहीं मिलने पर भड़के ऑटो-टैक्सी चालक, चक्का-जाम का किया ऐलान

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी ने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए पिछले कई महीनों से मांग कर रहे हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार इन्हें खत्म करने की बजाय गरीब लोगों से इन्हीं चीजों के नाम पर अरबों रुपये वसूल रही है.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 5:00 PM IST

भड़के ऑटो-टैक्सी चालक में नाराजगी

नई दिल्ली: एक तय कार्यक्रम में बुलाई गई मीटिंग के बावजूद परिवहन आयुक्त के नहीं मिलने पर अब दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालक नाराज हो गए हैं. इस बैठक में जीपीएस और स्पीड गवर्नर जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी थी. आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ये बैठक रद्द की गई है.

भड़के ऑटो-टैक्सी चालक में नाराजगी

चक्का जाम का ऐलान

इसी के चलते अब ऑटो-टैक्सी चालकों ने 9 और 10 जुलाई को दिल्ली में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है.

बुधवार को ऑटो-टैक्सी चालकों ने खुलेआम कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली सरकार उनके मामले में कोई हल निकालना नहीं चाहती. ऐसे में उनके पास अब चक्का-जाम करने का ही एकमात्र विकल्प बचा है. इसमें किसी एक नहीं बल्कि ऑटो-टैक्सी से संबंध रखने वाली लगभग सभी यूनियन के साथ आने का दावा किया गया है.

कई महीनों से जारी है मांग

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी ने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए पिछले कई महीनों से मांग कर रहे हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार इन्हें खत्म करने की बजाय गरीब लोगों से इन्हीं चीजों के नाम पर अरबों रुपये वसूल रही है. उन्होंने कहा कि अब बातचीत से समाधान नहीं निकलेगा और अब 9 और 10 को दिल्ली में हड़ताल की जाएगी.

उधर ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने भी सोनी की हां में हां मिलाते हुए हड़ताल की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के टैक्सी चालक पहले से बहुत परेशान हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें परिवहन आयुक्त से मिलने का समय मिल था लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर आखिरी समय में इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया. किशोर वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों से डर लग रहा है. हालांकि ये डर अब हकीकत में बदल जाएगा जबकि दिल्ली की सड़कों पर ऑटो-टैक्सी दो दिन के लिए पूरी तरह बंद हो जाएंगे.

बता दें की ऑटो किराया बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में टैक्सी चालकों ने भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज कर दिया है. प्राइवेट कंपनियों पर नकेल, टैक्सी का किराया रिवीजन, जीपीएस और स्पीड गवर्नर अनिवार्यता हटाना आदि मुद्दे इनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं.

नई दिल्ली: एक तय कार्यक्रम में बुलाई गई मीटिंग के बावजूद परिवहन आयुक्त के नहीं मिलने पर अब दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालक नाराज हो गए हैं. इस बैठक में जीपीएस और स्पीड गवर्नर जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी थी. आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ये बैठक रद्द की गई है.

भड़के ऑटो-टैक्सी चालक में नाराजगी

चक्का जाम का ऐलान

इसी के चलते अब ऑटो-टैक्सी चालकों ने 9 और 10 जुलाई को दिल्ली में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है.

बुधवार को ऑटो-टैक्सी चालकों ने खुलेआम कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली सरकार उनके मामले में कोई हल निकालना नहीं चाहती. ऐसे में उनके पास अब चक्का-जाम करने का ही एकमात्र विकल्प बचा है. इसमें किसी एक नहीं बल्कि ऑटो-टैक्सी से संबंध रखने वाली लगभग सभी यूनियन के साथ आने का दावा किया गया है.

कई महीनों से जारी है मांग

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी ने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए पिछले कई महीनों से मांग कर रहे हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार इन्हें खत्म करने की बजाय गरीब लोगों से इन्हीं चीजों के नाम पर अरबों रुपये वसूल रही है. उन्होंने कहा कि अब बातचीत से समाधान नहीं निकलेगा और अब 9 और 10 को दिल्ली में हड़ताल की जाएगी.

उधर ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने भी सोनी की हां में हां मिलाते हुए हड़ताल की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के टैक्सी चालक पहले से बहुत परेशान हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें परिवहन आयुक्त से मिलने का समय मिल था लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर आखिरी समय में इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया. किशोर वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों से डर लग रहा है. हालांकि ये डर अब हकीकत में बदल जाएगा जबकि दिल्ली की सड़कों पर ऑटो-टैक्सी दो दिन के लिए पूरी तरह बंद हो जाएंगे.

बता दें की ऑटो किराया बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में टैक्सी चालकों ने भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज कर दिया है. प्राइवेट कंपनियों पर नकेल, टैक्सी का किराया रिवीजन, जीपीएस और स्पीड गवर्नर अनिवार्यता हटाना आदि मुद्दे इनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं.

Intro:नई दिल्ली:
एक तय कार्यक्रम बुलाई गई मीटिंग के बावजूद परिवहन आयुक्त के नहीं मिलने पर अब दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालक नाराज हो गए हैं. इस बैठक में जीपीएस और स्पीड गवर्नर जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी थी. आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ये बैठक रद्द की गई है. इसी के चलते अब ऑटो-टैक्सी चालकों ने 9 और 10 जुलाई को दिल्ली में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है.


Body:बुधवार को ऑटो-टैक्सी चालकों ने खुलेआम कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली सरकार उनके मामले में कोई हल निकालना नहीं चाहती. ऐसे में उनके पास अब चक्का-जाम करने का ही एकमात्र विकल्प बचा है. इसमें किसी एक नहीं बल्कि ऑटो-टैक्सी से संबंध रखने वाली लगभग सभी यूनियन के साथ आने का दावा किया गया है.

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी ने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए पिछले कई महीनों से मांग कर रहे हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार इन्हें खत्म करने की बजाय गरीब लोगों से इन्हीं चीजों के नाम पर अरबों रुपये वसूल रही है. उन्होंने कहा कि अब बातचीत से समाधान नहीं निकलेगा और अब 9 और 10 को दिल्ली में हड़ताल की जाएगी.

उधर ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने भी सोनी की हां में हां मिलाते हुए हड़ताल की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के टैक्सी चालक पहले से बहुत परेशान हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें परिवहन आयुक्त से मिलने का समय मिल था लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर आखिरी समय में इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया. किशोर वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों से डर लग रहा है. हालांकि ये डर अब हकीकत में बदल जाएगा जबकि दिल्ली की सड़कों पर ऑटो-टैक्सी दो दिन के लिए पूरी तरह बंद हो जाएंगे.


Conclusion:बता दें की ऑटो किराया बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में टैक्सी चालकों ने भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज कर दिया है. प्राइवेट कंपनियों पर नकेल, टैक्सी का किराया रिवीजन, जीपीएस और स्पीड गवर्नर अनिवार्यता हटाना आदि मुद्दे इनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.