नई दिल्ली/फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई. प्रथम चरण में ये वैक्सीन आशा वर्कर्स को लगाई गई. वैक्सीन लगाने से पहले आशा वर्करों ने गीत गाकर वैक्सीन का स्वागत किया. आशा वर्करों ने खुद के द्वारा तैयार किया गया हुआ वैक्सीन को लेकर गीत गाया और उसके बाद अपना वैक्सीनेशन कराया. शुरुआती चरण में आशा वर्करों को वैक्सीन लगाई गई.
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. जहां पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर ने किया. आशा वर्करों ने वैक्सीनेशन पर खुशी जाहिर की.
गौरतलब है कि आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हो रही है. सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं.
वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.