नई दिल्ली/फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी में 75 साल की बुजुर्ग महिला अपने बड़े बेटे और बहू की प्रताड़ना से पीड़ित होकर अब दर-दर भटकने को मजबूर है. 75 साल की शीला देवी के दो बेटे हैं. शीला देवी ने बताया बड़ा बेटा जुआ-सट्टा जैसे गलत काम करता है और छोटा बेटा ड्राइवर का काम करता है.
शीला देवी के पति का देहांत 14 साल पहले हो चुका का है. शीला देवी ने अपने बड़े बेटे और बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर की जायदाद को हड़पने के लिए वो उनके साथ गाली-गलौज और मारते पीटते हैं. कभी-कभी वो घर से बाहर भी निकाल देते हैं.
ये भी पढ़ें- जेएनयू : लाइब्रेरी, विभाग रीडिंग रूम व ढाबे खुले, कोरोना नियमों का करना होगा पालन, नोटिफिकेशन जारी
बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर शीला देवी ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से लेकर डबुआ थाने तक की, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. शीला देवी का कहना है कि वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर अपने छोटे बेटे के साथ तीन बार जा चुकी है, पर वहां भी जाने पर निराशा ही हाथ लगी है. जिसकी वजह से वह थक हार कर अब कोर्ट में केस डालने के लिए पहुंच गई हैं.