नई दिल्ली/पलवल: जिले के सरकारी स्कूलों में 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको लेकर स्कूली छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया है. स्कूल प्रशासन स्कूल को लगातार सैनिटाइज करा रहा है. वहीं सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग ने बताया कि इनमें से कुछ छात्र-छात्राएं ठीक हो चुके हैं. वहीं कुछ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल सौंध, होडल और भुलवाना में बच्चों में कोरोना का संक्रमण मिला है. जिसको देखते हुए स्कूलों को दो दिनों तक बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ साथ स्कूल के अध्यापकों के भी कोरोना टेस्ट कराए गए हैं. सभी अध्यापकों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं.
गौरतलब है कि स्कूल खुलने के बाद काफी बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है.
कई जिलों के स्कूलों में फैला था संक्रमण
3 नवंबर को प्रदेश में स्कूलों के खुलने के बाद पूरे प्रदेश से बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं कुछ जिलों में शिक्षक और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले. 18 अक्टूबर तक रेवाड़ी में 72, कैथल में 12, महेंद्रगढ़ में 12, सिरसा में 6, जींद में 29 और हिसार में 6 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं इनके साथ कई जिलों में स्कूलों के कर्मचारी और और शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले.
विपक्ष ने भी की थी स्कूल बंद करने की मांग
स्कूल खोले जाने को लेकर रेवाड़ी के कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि ये मुद्दा विधानसभा में भी शिक्षा मंत्री के सामने उठाया था कि स्कूलों को खोलने की जल्दबाजी न की जाए. उन्होंने कहा कि अब वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे कि स्कूलों को खोलकर बच्चों की जिंदगी को खतरे में ना डाला जाए.