ETV Bharat / city

तिलक नगर में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान - तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर युवक ने दी जान

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद करीब घंटे भर तक यातायात बाधित रही. Youth commits suicide in Tilak Nagar Metro station

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:18 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर अचानक गुरुवार सुबह एक युवक ने प्लेटफार्म से मेट्रो ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दी. मेट्रो डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई ऐसा नोट भी नही मिला है. ऐसे कोई कागजात भी नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके. फिलहाल मेट्रो थाना पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी कुछ जानकारियां इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हैं. Youth commits suicide in Tilak Nagar Metro station

मेट्रो डीसीपी ने बताया घटना सुबह 8 बजे के करीब की है. यह हादसा द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा और वैशाली जाने वाली रूट पर हुआ. इसकी वजह से मेट्रो का परिचालन भी लगभग घंटे भर तक बाधित रहा. बाद में डेडबॉडी को हटाने से फिर इस रूट पर यातायात सामान्य रूप से शुरू हो सका. इस बीच जब मेट्रो का परिचालन बंद हो गया तो लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा और मेट्रो ने भी इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः सफदरजंग अस्पताल की MBBS की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पिछले पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशन पर या तो मेट्रो ट्रेन के आगे या फिर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर जान देने की घटनाओं में तेजी आई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई मेट्रो स्टेशन के कई हिस्सों की घेराबंदी भी की गई है. बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. हालांकि इस घटना में भी यह बात सामने आई है कि मेट्रो स्टेशन पर तैनात मेट्रो कर्मियों और सीआईएसफ के जवानों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इस कोशिश में वे कामयाब नहीं हो पाए.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर अचानक गुरुवार सुबह एक युवक ने प्लेटफार्म से मेट्रो ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दी. मेट्रो डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई ऐसा नोट भी नही मिला है. ऐसे कोई कागजात भी नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके. फिलहाल मेट्रो थाना पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी कुछ जानकारियां इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हैं. Youth commits suicide in Tilak Nagar Metro station

मेट्रो डीसीपी ने बताया घटना सुबह 8 बजे के करीब की है. यह हादसा द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा और वैशाली जाने वाली रूट पर हुआ. इसकी वजह से मेट्रो का परिचालन भी लगभग घंटे भर तक बाधित रहा. बाद में डेडबॉडी को हटाने से फिर इस रूट पर यातायात सामान्य रूप से शुरू हो सका. इस बीच जब मेट्रो का परिचालन बंद हो गया तो लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा और मेट्रो ने भी इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः सफदरजंग अस्पताल की MBBS की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पिछले पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशन पर या तो मेट्रो ट्रेन के आगे या फिर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर जान देने की घटनाओं में तेजी आई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई मेट्रो स्टेशन के कई हिस्सों की घेराबंदी भी की गई है. बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. हालांकि इस घटना में भी यह बात सामने आई है कि मेट्रो स्टेशन पर तैनात मेट्रो कर्मियों और सीआईएसफ के जवानों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इस कोशिश में वे कामयाब नहीं हो पाए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.