नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले रेसलर रवि दहिया के गांव को जाने वाली सड़क काफी सालों से बदहाल है. रवि दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव के रहने वाले हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली से हरियाणा को जाने वाली यह सड़क पिछले कई सालों से बदहाल है. सड़क सोनीपत, खरखोदा, सांपला और रोहतक सहित कई जिलों को दिल्ली से जोड़ती है.
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से लोग इस बदहाल सड़क से अपने गांव को आने-जाने के लिए मजबूर हैं. गड्ढों में गिरकर लोग घायल भी हो रहे है. लोगों का कहना है कि दिल्ली में हजारों करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का दावा दिल्ली सरकार करती है, लेकिन सड़कें फिर भी बदहाल हैं. सड़क नरेला विधानसभा के अंतर्गत आती है.
ये भी पढ़ेंः- रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का यह स्कूल, जानिये क्या है वजह
ये भी पढ़ेंः- रवि दहिया के स्वागत के लिए पहुंचे पिता बोले- 'निडर होकर लड़ा मेरा बेटा'
हरियाणा के रास्ते दिल्ली के मंडियों में सामान लाने वाले किसानों ने कहा कि, जब वे सुबह-सुबह इस सड़क से सामान लेकर जाते हैं, तो हादसा होने का डर बना रहता है, क्योंकि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़कों पर लाइट भी नहीं है, जिस कारण हादसों का डर लगा रहता है. फिलहाल अधिकारियों ने सड़क पर काम चलाव मिट्टी डलवा कर गड्ढों को भरवा दिया है.