नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर इलाके के गुरु नानकपुरा रोड पर नए शराब के ठेके खोले जाने का विरोध स्थानीय महिलाओं ने शुरू कर दिया है. आज दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने ठेके के सामने विरोध-प्रदर्शन किया और ठेके को जल्द बंद करने की मांग की.
पहले से ही हैं इलाके में कई ठेके
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि गुरु नानकपुरा रोड पर पहले से कई ठेके हैं. इसके बावजूद एक नया ठेका खोल दिया गया जो स्कूल से चंद कदम की दूरी पर है. महिलाओं का यह भी कहना है कि स्कूल में बच्चियां भी पढ़ती हैं. ऐसे में स्कूल के नजदीक शराब का ठेका होना बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि जहां पर शराब ठेका खोला गया है, वहां पहले भी शराब का ठेका था. इसकी वजह से अक्सर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ स्नैचिंग जैसी घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन किसी वजह से चार-पांच साल पहले शराब का ठेका बंद कर दिया गया, लेकिन अब फिर एक बार शराब का ठेका शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें:साउथ दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा
शराब का ठेका बंद होना चाहिए
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि यह शराब का ठेका बंद होना चाहिए. हालांकि शराब ठेके के संचालक का इस प्रदर्शन पर कहना है कि उन्होंने पूरे नियम और कायदे के साथ शराब का ठेका लिया है. अगर किसी को आपत्ति है तो वह संबंधित विभाग से शिकायत करे.