नई दिल्ली: वैसे तो हर साल रक्षाबंधन के मौके पर कई स्कूली छात्राएं और महिलाएं प्रधानमंत्री के लिए सुंदर-सुंदर राखियां तैयार कर उन्हें बांधती हैं. लेकिन इस बार जो राखी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. वह मोदी राखी है, खुदरा व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की महिला विंग की तरफ से प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली मोदी राखी बनाई गई है.
प्रधानमंत्री ने पसंद की मोदी राखी!
कैट की महिला विंग की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना सम्मान और चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए मौली के धागे से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाकर राखी बनाई. जिसे जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से उसे लाइक किया गया. जिसके बाद अलग-अलग राज्यों से इस राखी की डिमांड हमारे पास आ रही है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक हम तीन हजार के करीब इन राखियां को बना चुके हैं.
'अलग-अलग राज्यों में भेज रहे मोदी राखी'
पूनम गुप्ता ने बताया कि महिला विंग की सभी कार्यकर्ता मिलकर इन राखियों को बना रही हैं. जिसके बाद अलग-अलग राज्यों से हमारे पास डिमांड भी आ रही है. ऐसे में हम राखी का सामान भी यहां से भेज रहे हैं, कि लोग वहां पर खुद भी ये राखी आसानी से बना पाए. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को हम ये राखी बांधे. क्योंकि हमने बड़े ही प्यार से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली यह राखी अपने हाथों से तैयार की है.