नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लॉकडाउन में शराब तस्करों और शराब बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान में नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने अवैध तरीके से शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 70 क्वार्टर शराब बरामद हुई है.
पुलिस की छापेमारी
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ सुनील कुमार की टीम को लॉकडाउन के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए थे. इसके बाद इस अभियान में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिली कि राणा जी एंक्लेव में एक महिला अपने घर से शराब बेच रही है. इस इंफॉर्मेशन पर लेडी एएसआई अनीता और कॉन्स्टेबल भूमिका की टीम ने महिला के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान महिला के घर से 70 क्वार्टर शराब बरामद हुई, जिसके बाद नजफगढ़ थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ से लाई थी और अपने इलाके में बेचा करती थी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.