नई दिल्ली: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानते है. कपल्स एक-दूसरे से इस दिन प्यार का इजहार करते है. आखिर कभी किसी ने सोचा है कि ये दिन क्यों मनाया जाता है. आज हम आपको बताते है कि ये दिन आखिरकार कैसा प्यार का दिन बना. ईटीवी भारत ने इसी को लेकर कुछ युवाओं से खास बातचीत की.
क्यों मनाया जाता वैलेंटाइन डे
ईटीवी भारत ने दिल्ली के युवाओं से बात की और उनसे जाना कि आखिरकार वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है. जिसमें अधिकतर लोगों को पता ही नहीं कि वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है. लेकिन यह सच है कई सालों से वैलेंटाइन डे मनाते आ रहे हैं लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है.
संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है या खास दिन
वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन कहा जाता है कि रोम में एक संत थे, जिनका नाम वैलेंटाइन था उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि रोम में एक राजा थे जिन्होंने शादी पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद संत वैलेंटाइन ने लोगों को समझाया था और उन्हें प्यार और शादी का महत्व बताते हुए पूरे राज्य में लोगों की शादियां करवाई थी. जिसके बाद 14 फरवरी को उस राजा ने संत वैलेंटाइन की हत्या करवा दी थी जिसके बाद 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है.
'यह सिर्फ दिखावे का दिन होता है'
वैलेंटाइन डे को लेकर जब हमने युवाओं से बात की तो कई युवाओं का कहना था कि यह सिर्फ दिखावे का दिन होता हैं, जो असली प्यार करने वाले होते हैं वह हमेशा प्यार करते हैं, सिर्फ वैलेंटाइन डे के दिन नहीं करते है. वहीं कुछ लोग इसके पक्ष में भी थे. उनका कहना था वैलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक है और ये एक दूसरे के साथ होने का एहसास दिलाता है.