नई दिल्ली: AIIMS क्षेत्र में बने फ्लाईओवर के नीचे काफी भारी संख्या में पानी बर्बाद हो रहा है. यहां बने पानी की बोरिंग में से हमेशा पानी गिरता रहता है, जो सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न करता है. यहां हो रहे भारी मात्रा में पानी की बर्बादी से प्रशासन पूरी तरह अनजान बना हुआ है.
प्रशासन दिखा रहा है लापरवाही
इस बोरिंग से AIIMS क्षेत्र के पास बने पार्कों में लगे पेड़-पौधों और घास के लिए पानी उपयोग में लाया जाता है, लेकिन बोरिंग से हर समय पानी गिरने से ये साफ पानी बर्बाद हो रहा है और सड़क पर भरता जा रहा है. वहीं बात करें तो दिल्ली के कई इलाकों में आज भी लोग पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां प्रशासन की लापरवाही से काफी भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है.