नई दिल्ली: शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने ड्रामा करार दिया है. विवेक विहार में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे रेड्डी ने कहा कि सोने वाले को तो जगाया जा सकता है लेकिन जो सोने का ड्रामा कर रहे हैं उन्हें उठाना मुश्किल है.
'टुकड़े-टुकड़े गैंग फैला रहा अफवाह'
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ टुकड़े-टुकड़े गैंग भ्रम फैला रहा है. अगर इस कानून से एक भी नागरिक की नागरिकता पर फर्क पड़ता तो जरूर बदलाव करते. रेड्डी ने कहा कि जानबूझकर इस तरह का षडयंत्र किया जा रहा है. प्रदर्शन से लोगों को तकलीफ हो रही है. बता दें कि किशन रेड्डी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.