ETV Bharat / city

फर्जी एक्साइज Bar Code और For sell in Delhi के स्टीकर के साथ विदेशी शराब जब्त - विदेशी शराब

दिल्ली में शराब तस्कर सक्रिय हैं. त्याेहार के माैके पर शराब खपाने की साजिश कर रहे थे. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी Bar Code और For Sell In Delhi का स्टीकर भी मिला है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन स्टीकराें का क्या कनेक्शन है.

बरामद शराब के साथ आराेपी.
बरामद शराब के साथ आराेपी.
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्लीः सुब्रतो पार्क पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाये गये अवैध विदेशी शराब के साथ दाे तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान घेवरा के रोहित और रघुवीर नगर के अंकित के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार इनके पास से 48 बोतल विदेशी शराब मिली है जो कार से तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लायी गयी थी. इनके पास से 35 फर्जी एक्साइज बार कोड स्टिकर और फ़ॉर सेल इन दिल्ली का स्टिकर भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लाेग शराब तस्करी में लगे हैं. दिल्ली कैंट के SHO जगदीश राय के नेतृत्व में SI अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल जसबीर, कॉन्स्टेबल राजकुमार और अन्य की टीम काे लगाया गया. पुलिस की टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया. दाे बदमाशाें काे पकड़ लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

विदेशी शराब के साथ दाे तस्कर को गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़ेंः सीक्रेट जगह पर चल रही गैंगस्टर टिल्लू से पूछताछ, कैसे रची हत्याकांड की साजिश

ये खबर भी पढ़ेंः दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र को मारा चाकू, अस्पताल में मौत


पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. अवैध शराब के साथ फर्जी बार कोड और सेल इन डेल्ही के स्टिकर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्लीः सुब्रतो पार्क पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाये गये अवैध विदेशी शराब के साथ दाे तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान घेवरा के रोहित और रघुवीर नगर के अंकित के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार इनके पास से 48 बोतल विदेशी शराब मिली है जो कार से तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लायी गयी थी. इनके पास से 35 फर्जी एक्साइज बार कोड स्टिकर और फ़ॉर सेल इन दिल्ली का स्टिकर भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लाेग शराब तस्करी में लगे हैं. दिल्ली कैंट के SHO जगदीश राय के नेतृत्व में SI अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल जसबीर, कॉन्स्टेबल राजकुमार और अन्य की टीम काे लगाया गया. पुलिस की टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया. दाे बदमाशाें काे पकड़ लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

विदेशी शराब के साथ दाे तस्कर को गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़ेंः सीक्रेट जगह पर चल रही गैंगस्टर टिल्लू से पूछताछ, कैसे रची हत्याकांड की साजिश

ये खबर भी पढ़ेंः दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र को मारा चाकू, अस्पताल में मौत


पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. अवैध शराब के साथ फर्जी बार कोड और सेल इन डेल्ही के स्टिकर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.