नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक फेक जॉब प्लेसमेंट सेंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही इस जॉब सेंटर को चलाने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 दिन पहले पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसने मायापुरी इलाके में दीवार पर लगे पोस्टर को देखकर एक मोबाइल नंबर पर फोन किया. जिसके बाद उसे रजौरी गार्डन इलाके के जॉब प्लेसमेंट ऑफिस में बुलाया गया और फिर धीरे-धीरे करके लगभग 2250 रुपये उनसे लिए गए. साथ ही उन्हें गुरुग्राम में एक जगह नौकरी के लिए भेजा गया जहां उन्हें दो दिन बाद ज्वाइन करने के लिए कहा गया. इसके बाद जब वह वहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं था.
पुलिस ने गिरफ्तार किए शातिर
वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी और इसके बाद पुलिस ने मुश्ताक नाम के युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही इसकी दूसरी साथी खुशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इन्होंने अब तक 20 से अधिक लोगों को ठगने की बात बताई है.
पुलिस ने इनके पास से वह जॉब पंपलेट भी बरामद किया जिससे यह इलाके में लगाकर लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे. साथ ही पुलिस ने इन लोगों से ठगी की रकम भी बरामद की है. इसके अलावा असली नकली स्टांप भी बरामद की है जिसे लगाकर लोगों को इस बात का यकीन दिलाते थे कि उन्हें नौकरी मिल गई है.