नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और सदर बाजार इलाके में चिकन शॉप पर काम करते हैं. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने नगदी और ताश की गड्डी बरामद की हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार थाना इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ईदगाह पार्क में जुआ खेल रहे हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ भाग गए. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद जाहिद (25) और साकिब (21) हैं. दोनों आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं और सदर बाजार में एक चिकनशॉप पर काम करते हैं. दोनों जल्द पैसा कमाने के लिए जुआ खेलते थे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उनके पास से 940 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप