नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होगा. सत्र सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. इस सत्र में सरकार के द्वारा दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के साथ कई बिल पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा इस सत्र में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है. जिसमें कोविड-19 के बढ़ते मामले, नई शराब नीति, सार्वजनिक परिवहन, मोहल्ला क्लीनिक में गलत दवा से बच्चों की मौत आदि शामिल है.
पढ़ें: AAP Lucknow Rally : 'व्यवस्था बदलो रैली' में केजरीवाल की हुंकार, कहा- नौकरी चाहिए तो वोट देना
बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान सभी सदस्यों को कोविड-19 नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है. विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए आने वाले सदस्यों को मास्क पहनना और समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा सभी सदस्यों को सत्र शुरू होने के 48 घंटे पहले की कोविड-19 रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा. साथ ही वह विधानसभा परिसर में भी जांच करवा सकते हैं.