नई दिल्ली: पटेल नगर पुलिस ने एक युवक पर हमला कर लूट के मामले में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहित उर्फ मोनू, मनोज पाल उर्फ झासी और संती शाक्या उर्फ शिवा के रूप में हुई है. ये टीनकन आनंद पर्वत के बाबा फरीदपुरी इलाके के रहने वाले हैं.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि पीसीआर कॉल से पटेल नगर पुलिस को लूट की सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित को हॉस्पिटल ले जाने का पता चला. मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
मामले के गंभीरता को देखते हुए एसीपी दीपक चंद्र की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई राजकुमार, एएसआई सुनील शर्मा, कॉन्स्टेबल उम्मेद, मंगल और रोहित की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ में लगाया गया.
इसे भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच पति ने किया सरेंडर, जानें क्या था मामला
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच की और पीड़ित से भी घटना की जानकारी ली. इसके आधार पर पुलिस ने लोकल सोर्स और इंटेलिजेंस को एक्टिवेट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया.
पूछताछ में इन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया. ये सभी स्कूल ड्रॉप-आऊट हैं. आरोपी मोहित के प्रभाव में मनोज और संटी वारदात को अंजाम देने में उसका साथ देते थे. मोहित पर पहले से नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप