नई दिल्ली: सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं इसी कड़ी में बुधवार को जनसंघर्ष के बैनर तले जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को राज्यसभा सांसद मनोज झा का भी समर्थन मिला. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को जनता की आवाज़ सुनी पड़ेगी.
'संविधान को बचाने का पल'
वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं हर जगह अपना समर्थन देने के लिए जा रहा हूं, जहां पर प्रदर्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षण है जिसमें हम सभी को संविधान बचाने के लिए सबको साथ आना चाहिए क्योंकि इस देश में संविधान नहीं बचेगा तो क्या चलेगा. साथ ही कहा कि इस मुल्क में संघ का जो विधान है उसे हम लोग चलने नहीं देंगे.
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे जो कि दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से आए हुए थे.