ETV Bharat / city

कोरोना: मृत शिक्षकों के परिवार को मिले मुआवजा, शिक्षकों ने उठाई मांग - दिल्ली सरकार

जॉइंट शेड्यूल कास्ट-शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट दिल्ली के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने एलजी को पत्र लिखकर यह अपील की है कि कोरोना में ड्यूटी करते हुए अपनी जान गवां रहे शिक्षकों को दिल्ली सरकार द्वारा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाए.

teachers raised demand that  Teachers family gets compensation
teachers raised demand that Teachers family gets compensation
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान सरकारी ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवा रहे शिक्षकों को लेकर अब जॉइंट शेड्यूल कास्ट-शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट दिल्ली समर्थन में आया है. इस संस्थान ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिख मृतक शिक्षक के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.

शिक्षकों ने उठाई मांग

इसको लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार के उस ऑर्डर का हवाला दिया है जिसमें कहा गया था कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसके परिवार को मुआवजे की राशि दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी.

बता दें कि अलग-अलग राहत शिविरों में राशन वितरण की ड्यूटी दे रहे शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की बात सामने आ रही है जबकि कुछ शिक्षक संक्रमण के चलते जान से भी हाथ धो बैठे हैं. वहीं अब मृत शिक्षकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग तेज हो रही है. इसको लेकर जॉइंट शेड्यूल कास्ट-शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट दिल्ली के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने एलजी को पत्र लिखकर यह अपील की है कि वह दिल्ली सरकार द्वारा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाएं.



दिल्ली सरकार के ऑर्डर का हवाला देते हुए मांगा मुआवजा

वहीं विजेंद्र कुमार का कहना है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी के लिए तैनात किए गए हैं. बिना किसी प्रशिक्षण के ड्यूटी दे रहे इन शिक्षकों की जान पर लगातार संकट बना हुआ है.

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक ऑर्डर जारी किया था जिसमें कहा था कि दिल्ली सरकार का जो भी कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर सरकारी ड्यूटी दे रहा है. यदि कोरोना संक्रमण के चलते उसकी मृत्यु हो जाती है तो दिल्ली सरकार की ओर से उसके परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के इसी ऑर्डर का हवाला देते हुए विजेंद्र कुमार ने एलजी से अपील की है कि वह दिल्ली सरकार से मृतक शिक्षक के परिवार को भी मुआवजा दिलवाएं जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान सरकारी ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवा रहे शिक्षकों को लेकर अब जॉइंट शेड्यूल कास्ट-शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट दिल्ली समर्थन में आया है. इस संस्थान ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिख मृतक शिक्षक के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.

शिक्षकों ने उठाई मांग

इसको लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार के उस ऑर्डर का हवाला दिया है जिसमें कहा गया था कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसके परिवार को मुआवजे की राशि दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी.

बता दें कि अलग-अलग राहत शिविरों में राशन वितरण की ड्यूटी दे रहे शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की बात सामने आ रही है जबकि कुछ शिक्षक संक्रमण के चलते जान से भी हाथ धो बैठे हैं. वहीं अब मृत शिक्षकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग तेज हो रही है. इसको लेकर जॉइंट शेड्यूल कास्ट-शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट दिल्ली के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने एलजी को पत्र लिखकर यह अपील की है कि वह दिल्ली सरकार द्वारा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाएं.



दिल्ली सरकार के ऑर्डर का हवाला देते हुए मांगा मुआवजा

वहीं विजेंद्र कुमार का कहना है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी के लिए तैनात किए गए हैं. बिना किसी प्रशिक्षण के ड्यूटी दे रहे इन शिक्षकों की जान पर लगातार संकट बना हुआ है.

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक ऑर्डर जारी किया था जिसमें कहा था कि दिल्ली सरकार का जो भी कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर सरकारी ड्यूटी दे रहा है. यदि कोरोना संक्रमण के चलते उसकी मृत्यु हो जाती है तो दिल्ली सरकार की ओर से उसके परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के इसी ऑर्डर का हवाला देते हुए विजेंद्र कुमार ने एलजी से अपील की है कि वह दिल्ली सरकार से मृतक शिक्षक के परिवार को भी मुआवजा दिलवाएं जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.